बरसाती सीजन में सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां शनिवार को सर्पदंश के चलते तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तो वहीं रविवार को भी दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सर्पदंश की घटना में दो लोग आस्वस्थ हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है ।
सर्पदंश का पहला मामला नगर के वार्ड नंबर 22 कंड्रा मोहल्ला का बताया जा रहा है। जहां दोस्त के साथ कहीं जा रहे एक युवक को सांप ने काटकर अस्वस्थ कर दिया। युवक का नाम वार्ड नंबर 22 कंड्रा मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय कुणाल पिता राकेश करवले बताया गया है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि कुणाल कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है जो रविवार की सुबह अपने दोस्त करण शरणागत के साथ पैदल कहीं जा रहा था। तभी किसी अज्ञात साँप ने उसके दाहिने पैर में काटकर उसे अस्वस्थ कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर उनके परिजनों ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है ।
वही सर्पदंश का दूसरा मामला ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर का है जहां सिंघाड़े तोड़ने चरेगांव खेत स्थित तालाब गए एक व्यक्ति को नाग साँप डसकर आस्वस्थ कर दिया। जिस पर समनापुर निवासी 20 वर्षीय राहुल पिता श्रीलाल मानकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समनापुर निवासी राहुल मानकर मजदूरी का कार्य करता है जो रविवार की सुबह चरेगांव स्थित खेत में बने तालाब में सिंघाड़े तोड़ने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि जब वह तालाब की पार पर पहुंचा तो वहां झाड़ियां के बीच पहले से मौजूद एक नाग साँप ने उसके पैर में डस लिया। जिसकी सूचना मिलने पर उनके परिजनों ने रविवार की सुबह उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।










































