सलंगटोला तालाब से एक व्यक्ति की लाश बरामद

0

बालाघाट / लामता थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भोंड़वा के सलंगटोला तालाब मे एक व्यक्ति की लाश बरामद किया गया। यह व्यक्ति बिपत पिता जेठू कोशले 43 वर्ष सलंग टोला ग्राम भोंडवा निवासी है जिसकी इस तालाब में डूबने से मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।लामता पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिपत कोशले की शादी नहीं हुई थी। उसके परिवार में उसकी बड़ी भाभी, छोटा भाई और उसकी बहू है। बिपत कोशले मजदूरी करता था जो शराब पीने का आदि था और वह कुछ मानसिक रूप से कमजोर भी था। 22 जुलाई की शाम से बिपत कोशले घर में नहीं था। भतीजे ने उसकी गांव मोहल्ले में खोजबीन किये किंतु वह नहीं मिला। 23 जुलाई को सलंग टोला के तालाब में एक व्यक्ति की पानी मे उतराते हुए लाश ग्रामीणों द्वारा देखी गई।इस सम्बंध में ग्रामीणों ने सरपंच एवं कोटवार को जानकारी दी । भोंडवा सरपंच मुकेश पाटिल द्वारा लामता पुलिस को दूरभाष मे सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन पटले ने हमराह स्टॉफ के साथ घटना स्थल सलंग टोला तालाब पहुंचकर निरीक्षण करते हुये, सलंगटोला मछुआ समिति को बुलाकर शव को तालाब से बाहर निकलवाये। यह लाश बिपत पिता स्व जेठू कोशले 43 वर्ष सलंगटोला निवासी की थी।, संभावना व्यक्त की गई है कि 22 जुलाई की शाम को विपत कौशले तालाब में मछली मारने के लिए गया ।जिसकी तालाब के गहरे पानी में जाने से मौत हो गई ।लामता पुलिस ने धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत मर्ग क़ायम कर लाश पंचनामा कार्यवाही पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिये। आगे मर्ग जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here