सविता टॉकीज के सामने जल भराव से लोगों में आक्रोश

0

नगर के वारासिवनी रामपायली मार्ग पर स्थित सविता टॉकीज के सामने जल भराव की स्थिति बनी हुई है। जिसका सड़क निर्माण कंपनी या नगर पालिका के द्वारा बीते 5 वर्षों से समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। जिसके कारण स्थिति यथावत बनी हुई है जहां जमा होने वाले बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण वार्डवासियों सहित राहगीर सभी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए वार्डवासियों के द्वारा लंबे समय से शिकायत की भी गई है परंतु वर्तमान तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह जल भराव की स्थिति कभी-कभी विकराल रूप की धारण कर लेती है जिससे रोड़ किनारे निवासी लोगों के मकान में भी पानी घुस जाता है जिससे उन्हें बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता है। यह समस्या लोगों को सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण भुगतनी पड़ रही है।

यह है स्थिति

रामपायली रोड स्थित सविता टॉकीज के सामने विनीता नागरे के घर के सामने वाले मार्ग पर एक साइड में बरसात होने पर आसपास का पानी ढलान होने से एक स्थान पर इकट्ठा हो जाता है। जहां पर नाली का निर्माण है परंतु उसकी निकासी न होने से पानी वहीं पर पड़ा रहता है। यह व्यस्ततम मार्ग होने के कारण छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन वहां से आना-जाना करते हैं जिससे पानी अपनी लहरों के रूप में घरों के अंदर तक आ जाता है। वहीं वाहनों की तेज गति के कारण किनारे चल रहे छोटे वाहन एवं साइकिलों से यात्रा कर रहे आम इंसान या छात्र-छात्राओं के ऊपर पानी उड़ जाता है जिससे उनके कपड़े पूरे खराब हो जाते हैं। जहां पर भारी समस्या बनी हुई है यह समस्या आज की नहीं है सड़क निर्माण के समय से यह स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर वार्ड वासियों एवं राहगीरों के द्वारा लंबे समय से नगर पालिका वारासिवनी से मामले में व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही है परंतु नगर पालिका के द्वारा वर्तमान तक जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। ना ही नाली की निकासी बनाई गई है और ना ही दूसरा कोई सोर्स तैयार किया गया जिससे हर कोई परेशान हो रहा है।

सड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे वार्डवासी

लंबे इंतजार के बाद वारासिवनी खैरलांजी मार्ग का निर्माण एमपीआरडीसी के द्वारा ठेकेदारी में करवाया गया था। जिसके रोड निर्माण के मानचित्र में सड़क के दोनों छोर पर सीमेंट नाली निर्माण करने का स्पष्ट उल्लेख था की सड़क में बरसात के दौरान पानी जमा ना हो और वह नालियों के माध्यम से निकासी व्यवस्था बनी रहे। परंतु सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा नाली निर्माण कार्य पेटी ठेकेदार के हाथों में दे दिया गया उन्हें निर्धारित स्थान एवं दूरी दी गई। जिसमें सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा गंभीरता से नाली निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण निर्माण कर रहे ठेकेदारों के द्वारा वारासिवनी खैरलांजी हाईवे मार्ग के दोनों छोर पर नाली निर्माण महज मजाक के रूप में कहीं-कहीं बना दी गई। जिसमें नगर में ही कुछ स्थान छोड़ छोड़ कर नाली का निर्माण किया गया है जिन्हें एक साथ जोड़ा नहीं गया जिस कारण से सड़क का पानी उक्त नालियों में भरने के बाद रोड पर ही जमा हो रहा है। क्योंकि यह नालियां दोनों छोर पर बंद पड़ी हुई है जबकि पानी से सड़क जल्दी खराब होती है जिसके लिए नाली अति आवश्यक थी इस पर सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। जिसका कारण रहा की सविता टॉकीज के सामने जल भरने की स्थिति निर्मित हो रही है तो वहीं नगर के अन्य स्थानों पर भी सड़कों पर पानी बह रहा है जो लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका के द्वारा भी तत्कालीन समय में ध्यान नहीं दिया गया।

वार्डवासी राकेश चौबे ने पदमेंश से चर्चा में बताया कि सड़क निर्माण के बाद से जल भराव की स्थिति बनी हुई है। यहां पर नाली की निकासी नहीं है आगे पीछे दोनों तरफ नाली बंद है जगह छोड़कर नाली बनाई गई है। पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है क्योंकि सीधी स्पष्ट लगातार जुड़ी हुई नाली का निर्माण नहीं किया गया है। अंबेडकर भवन हो या उसके पहले की नाली सभी जगह यही स्थिति है जिसके लिए डिवाइडर को तोड़ दिया गया है की दूसरी छोर पर पानी जाएगा। पर वहां भी निकासी न होने के कारण खाली स्थान में पानी जमा हो रहा है यह जमा होने वाला पानी करीब 4 घंटे में निकल जाता है। परंतु इस दौरान आने जाने वालों को समस्या हो रही है हम चाहते हैं कि इस नाली से पानी निकालने की व्यवस्था होनी चाहिए।

वार्डवासी सुरेंद्र नगपुरे ने पद में से चर्चा में बताया कि ज्यादा बारिश होती है तो हमारे घर के सामने पानी जमा हो जाता है वह पानी निकासी नहीं होता है तो ट्रक व अन्य वाहन चलने के करण लहरों के साथ पानी घरों में घुसता है। इसमें नाली का कचरा भी हमारे घरों में घुस रहा है रास्ते से स्कूल के बच्चे आम इंसान अपने कार्यों के लिए जाते हैं तो आने-जाने वाले वाहनों का पानी उनके ऊपर उड़ रहा है। जिससे उनके कपड़े खराब हो रहे हैं और वहां गीले भी हो रहे हैं जिससे उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है यहां हमारे साथ आम इंसान को भी परेशानी है। हर वर्ष की यही समस्या है जब से रोड बनी है तब से पानी जमा हो रहा है जिसकी शिकायत अनेको बार कर दी गई है पर कोई फल आज तक नहीं निकल गया है। यहां जो नाली है वह जुड़ी नहीं है दोनों तरफ से बंद है हम चाहते हैं कि समस्या का निराकरण किया जाए क्योंकि घरों में दुकानों में बार-बार पानी घुसने से सामान खराब हो रहा है।

वार्डवासी विनीता नागरे ने बताया कि बीते करीब 5 वर्षों से यह जल भराव की समस्या बनी हुई है निराकरण आज तक नहीं हुआ है लगातार शिकायत का दौर चल रहा है। बीते करीब 5 वर्ष से हम यही काम कर रहे हैं की शिकायत करते हैं पर कुछ होता नहीं है अभी पानी आया है पूरा जमा हो गया है जो कीचड़ और गंदगी के साथ घरों में आ रहा है। ऐसे में अब हमें समस्या हो रही है क्योंकि घरों में अधिकतर सामान जमीन पर रखे होते हैं वह गीला और खराब होते हैं। जब घर के सामने नाली बनी हुई है तो उसकी निकासी देना चाहिए था और नहीं दिए तो नगर पालिका को ध्यान देना था किसी ने कुछ किया नहीं अब हम परेशानी भुगत रहे हैं। बहुत ज्यादा समस्या होती है मेरे अकेले की समस्या नहीं सब की समस्या है हम बस यही चाहते हैं कि यह नाली के साफ-सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाये।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि यह मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है जिसमें नगर पालिका के अमले को भेज कर पानी निकासी की व्यवस्था बना दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here