साकड़ी से पाचुटोला को जोडऩे वाले नाले पर बहा व्यक्ति

0

लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालों पर बाढ़ का साया बना हुआ है। जिसके चलते क्षेत्र से होकर महाराष्ट्र की और निकलने वाली वैनगंगा नदी पर बाढ़ के हालात बने हुये है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत साकड़ी से पाचुटोला को जोडऩे वाले एक नाले में ४५ वर्षीय व्यक्ति विष्णु पिता सूबेलाल वाडि़वा १६ अगस्त की सुबह रपटा पार करते समय बह गया। बताया जा रहा है कि वे साकड़ी से पाचुटोला अपने ग्राम जा रहे थे तभी रपटा के ऊपर चलने के दौरान वे अनियंत्रित होकर पानी में गिर गये और बहाव तेज होने से लोगों की नजर से ओछल हो गये। जिसकी सूचना रपटा के पास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल रामपायली पुलिस व ग्राम के अन्य लोगों को दी। इस संबंध में विष्णु वाडि़वा के रिस्तेदार ज्ञानीराम वाडि़वा ने बताया कि विष्णु वाडि़वा सुबह बालाघाट से लौटकर अपने ग्राम पाचुटोला आ रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हुआ है। इस दौरान वे अकेले पैदल ही नाला पार कर रहे थे। जिसे हम लोग रपटा कहते है। जिसकी सूचना हम लोगों को ग्रामीणों से मिली है। फिलहाल पुलिस व एसडीआरएफ ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया है एवं उनकी तलाश की जा रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि श्री वाडि़वा शायद मुख्य नदी में डूब गये होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here