नगर के कटंगी रोड स्थित नवोदय विद्यालय के पास में मुख्य मार्ग पर दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र वारासिवनी कार्यालय के द्वारा सागौन की लकड़ी से भरी पिकअप वाहन को जप्त कर कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग वारासिवनी कार्यालय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पिकअप वाहन एमपी 50 जी 2591 में सागौन की लकड़ी का अवैध रूप से कटाई कर परिवहन किया जा रहा है जो कटंगी रोड पर आने वाला है। जिस पर वन अमले के द्वारा मौके पर उपस्थित होकर पहरेदारी की गई तभी एक पिकअप वाहन आया जिसे रोक कर पूछताछ की गई तो वाहन एमपी 50 जी 2591 के चालक के द्वारा अपना नाम अशोक पिता चैतराम भोयर उम्र 35 वर्ष ग्राम तुमाड़ी निवासी बताया गया। जिसमे वाहन की जांच की गई तो उसमें बहुमूल्य इमारती लकड़ी सागौन बड़ी संख्या में पाई गई इसके बारे में दस्तावेज मांगने पर किसी प्रकार से कोई वैध दस्तावेज न होने से अवैध परिवहन सिद्ध होने पर परिक्षेत्र कार्यालय में लाकर जप्ती की कार्यवाही कर प्रकरण तैयार किया गया है। वही अवैध परिवहन वन उपज की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही। पद्मेश से चर्चा में वनपाल पवन पटेल ने बताया कि मुखबिर सूचना पर नवोदय विद्यालय के पास कटंगी रोड पर एक वाहन को रुकवा कर चेकिंग की गई जिसमें सागौन की लकड़ी भरी हुई थी। इसके संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज न मिलने पर पीकअप जप्त कर लकड़ी के अवैध परिवहन की कार्यवाही की जा रही है जिसमें वाहन चालक अशोक पिता चेतराम भोयर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इसमें करीब 0.700 घन मीटर लकड़ी है जिसे सुरक्षित रखा गया है। इस कार्यवाही में रेंजर छत्रपाल सिंह जादौन वनपाल पवन पटले बिट प्रभारी भवानी बिसेन वनरक्षक शैलेंद्र जगजीवान रविन्द्र लड़कर का सराहनीय योगदान रहा।










































