पेट्रोल डीजल के साथ ही हर आवश्यक वस्तु के बढ़ते दाम से आमजन परेशान दिखाई दे रहे है। इस बीच 19 फरवरी को एक बार फिर पेट्रोल अपने सबसे अधिकतम दाम पर पहुंच गया।जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप में सादा पेट्रोल सौ रुपए और प्रीमियम पैट्रोल 103 रुपिये दाम पहुंच गया।
इस विषय पर आमजन से चर्चा की तो इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान भी लोग दिखाई दिए जो रोजाना आवश्यक काम के लिए बालाघाट से अपने ग्रह ग्राम तक अप- डाउन सफर करते हैं। काम के लिए आने वाले लोग और छात्र सहित मालवाहक वाहन चालक, ऑटो चालक दिखाई दिए।
हर कोई यही कहता दिखाई दिया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने चाहिए वरना महंगाई और अधिक बढ़ जाएगी।
जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं कुछ छात्रों ने बताया कि वे रोजाना अपने ग्रह ग्राम से अप डाउन करते हैं। जिस कारण उन्हें 1 लीटर पेट्रोल लग जाता है। पहले तो सब कुछ ठीक था लेकिन अब दाम बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है।
ऑटो ड्राइवर बताते हैं कि पहले तो एक साथ टंकी फुल करवा लेते थे लेकिन अब दाम बढ़ने के कारण सवारी मिलने पर ही डीजल डलवाते हैं।
पेट्रोल पंप कर्मचारी बताते हैं कि 19 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे अधिक ऊंची दर पर पहुंच गए बावजूद इसके रोजाना लोग पहले जैसे ही पेट्रोल और डीजल डलवाने आ रहे हैं।