प्रदेश में हाईस्कूल से हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम तय करने का फार्मूला भी लगभग तैयार हो चुका है। बस इंतजार था तो सिर्फ आधार तय करने का, जो सरकार ने सोमवार को तय कर दिया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) अब मंगलवार या बुधवार को फार्मूला भी जारी कर देगा। इसके तहत हाईस्कूल परीक्षा 2019 में विद्यार्थी ने सामाजिक विज्ञान में जो अंक प्राप्त किए हैं। उनका औसत हायर सेकंडरी में राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र के अंकों का आधार बन सकता है। ऐसे ही हाईस्कूल के विज्ञान विषय से मैथ्य-साइंस-बायो समूह के अंक निकलेंगे।
कोरोना संक्रमण और अधिकारियों की आपसी खींचतान के चलते हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम का फार्मूला इतना उलझा कि उसे सुलझाने में सरकार को करीब 25 दिन लग गए। पहले सरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के फार्मूले का इंतजार कर रही थी, पर वह मध्य प्रदेश के संदर्भ में उपयोगी साबित नहीं हुआ।
कोरोना संक्रमण और अधिकारियों की आपसी खींचतान के चलते हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम का फार्मूला इतना उलझा कि उसे सुलझाने में सरकार को करीब 25 दिन लग गए। पहले सरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के फार्मूले का इंतजार कर रही थी, पर वह मध्य प्रदेश के संदर्भ में उपयोगी साबित नहीं हुआ।
इसके बाद से लगातार बैठकों का दौर चला और सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को अंक देने की घोषणा कर विराम लगाया। अब विषय वार अंक देने की बात आई है, तो माशिम पहले से तीन फार्मूलों के हिसाब से तैयारी कर चुका है। इनमें एक फार्मूला 10वीं से 12वीं के अंक देने का भी था।
सूत्र बताते हैं कि माशिम हाईस्कूल के हिंदी, अंग्रेजी विषयों से औसत अंक लेकर हायर सेकंडरी के हिंदी और अंग्रेजी विषय के अंक दे सकता है। जबकि रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र के लिए हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान से अंक निकाले जाएंगे। जबकि अकाउंटेंसी के लिए हाईस्कूल के गणित विषय से अंक लिए जा सकते हैं।
हाईस्कूल में विषय…
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, गणित , व्होकेशनल कोर्स।
हायर सेकंडरी में विषय…
रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन, अकाउंटेंसी, होम साइंस, कृषि, फाइन आर्ट्स और व्होकेशनल कोर्स।