नगर के रामपायली रोड स्थित सिंचाई विभाग के सामने मुख्य मार्ग पर 7 मई की दोपहर करीब 4 बजे तेज आंधी तूफान में वृक्ष गिर गया। जहां राहगीर बाल बाल बच गये यह अच्छा रहा की कोई व्यक्ति उक्त वृक्ष की चपेट में नहीं आया अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर अचानक आसमान में काले बादल छाने लगे और चारों तरफ अंधेरा सा हो गया। इसी के साथ तेज आंधी तूफान भी चालू हो गई जिससे पेड़ पौधे व अन्य चीज जोर-जोर से हिलने लगे तो वहीं सड़कों पर धूल के गब्बार रोड में उड़ने लगे। इस दौरान रहागीर अपनी मंजिल पर जल्दी पहुंचने के लिए भाग रहे थे तभी अचानक रामपायली मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग के सामने रोड किनारे लगे लिप्टन के वृक्ष की वृहद शाखा करीब 20 फीट ऊपर से टूट कर भरभरा कर गिरी जिससे पूरा रोड जाम हो गया। यह शाखा इतनी बड़ी थी कि 20 फीट चौड़ी रोड बंद कर दिया जहां पर हवा तूफान चालू था परंतु धुंध के कारण स्पष्ट न होने के कारण कई लोग गिरे हुए वृक्ष तक पहुंचे इसके बाद उन्हें रोड बंद होने का आभास होने पर वापस लौट कर दूसरे साइड से आना जाना प्रारंभ कर दिया। इस समय यह अच्छा रहा की कोई वाहन या व्यक्ति नहीं आया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी क्योंकि यह शाखा एक विशाल वृक्ष के रूप में थी। गौरतलब है कि बीते दिनों से सूर्य देवता के प्रकोप से चारों तरफ उम्मस भरी गर्मी बनी हुई थी और हर कोई छांव ढूंढता फिर रहा था परंतु मौसम में आए परिवर्तन के कारण लोगों को ठंड का एहसास हुआ। जिसके साथ लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि इस आंधी तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिसने पूरे क्षेत्र में व्याप्त गर्म वातावरण को ठंडे मौसम में तब्दील कर दिया।










































