कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन के निर्देशों के तहत जिला अस्पताल में सिटी स्कैन व्यवस्था बनाए जाने को लेकर 1 मई को जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था किए जाने के बावजूद अब तक आमजन को सिटी स्कैन की सुविधा नहीं मिल पाई है।
मरीजों को इस विषम स्थिति में प्राइवेट हॉस्पिटल के माध्यम से अधिक राशि खर्च कर सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है आपको बताएं कि 1 मई को जयपुर से सिटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल पहुंची थी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा था कि 4 से 5 दिनों के भीतर यह व्यवस्था पुख्ता कर ली जाएगी लेकिन 8 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी सिटी स्कैन व्यवस्था जिला अस्पताल में शुरू नहीं की गई है
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान सी एम एच ओ डॉक्टर मनोज पांडे ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन की व्यवस्था जिला अस्पताल में हो चुकी है और दो-चार दिनों में सिटी स्कैन सुविधा शुरू कर दी जाएगी उन्होंने बताया कि सिटी स्कैन के लिए शासन स्तर पर निर्धारित दरों के तहत यह सुविधा मरीजों को प्रदान की जानी है।










































