: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। 18 जुलाई के दिन रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने 4 दिनों में 99 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ‘सैयारा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखने के बाद कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे टाल दिया है। ऐसे में अब जो खबर सामने आई हैं उनके मुताबिक सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की नई रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) अब 1 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि यह मूवी 1 अगस्त के दिन दस्तक देगी। इसी दिन अजय देवगन की कॉमेडी-ड्रामा ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) भी रिलीज होने जा रही है।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अब अजय देवगन को खुली चुनौती दे दी है। 1 अगस्त के दिन ‘धड़क 2’ की टक्कर अब अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से होने वाली है। ‘सैयारा’ के क्रेज को देखने के बाद मेकर्स ने अचानक ने ‘धड़क 2’ की रिलीज डेट बदल दी। दोनों फिल्में के इस क्लैश को देखने के ऑडियंस बेताब है। ट्रेड रिपोर्ट्स का कहना है कि अगर ये फिल्में क्लैश होती हैं तो ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ सकता है।
‘धड़क 2’ की बात करें तो इसका निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। इस मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री बड़े परदे पर नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट मृणाल ठाकुर बतौर लीड हीरोइन नजर आएंगी।