लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर लालबर्रा-सिवनी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत नेवरगांव (ला) में १२ जून को शाम ७ बजे अचानक मोटरसायकिल अनियंत्रित होने से गिरकर एक महिला को सिर में गंभीर चोट आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा १०८ एम्बुलेंस को सूचना देकर मृत महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा पहुंचाया गया जहां १३ जून को शव का पोस्टमार्टम कपरिजनों को सौंप दिया गया।
पद्मेश से दूरभाष पर चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार कार्तिकेय ने बताया कि मृत महिला ग्राम सकरी थाना उगली जिला सिवनी निवासी ४५ वर्षीय रमती पति जेवालाल मानेश्वर है जो अपने परिवार के साथ ग्राम खारी शादी कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात १२ जून की शाम को मोटरसायकिल में सवार होकर अपने ग्राम वापस जा रहे थे,