नगर मुख्यालय स्थित सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल में २१ जुलाई को गुरू पुर्णिमा पर्व मनाकर सेवा निवृत्त शिक्षक (गुरूओं) का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र केकती, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र पनबिहरी की संचालिका बीके उज्जवला बहन, सेवानिवृत्त शिक्षक पीएल स्वामी, बीएम शर्मा, एनपी सोलंकी, डीएल सोनबिरसे के प्रमुख आतिथ्य एवं सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। गुरू पुर्णिमा के अवसर पर सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक पीएल स्वामी, बीएम शर्मा, एनपी सोलंकी, डीएल सोनबिरसे का तिलकवंदन किया तत्पश्चात शाल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को गुरू की महिमा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि गुरू के बिना जीवन अधुरा है क्योंकि गुरू (शिक्षक) ही हमें सही मार्ग एवं सत्य पर चलने के लिए मार्ग प्रशस्त करते है क्योंकि किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩा है तो गुरू की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए इस दुनिया में गुरू सबसे महान व्यक्ति होता है। जिसकी शिक्षा प्राप्त कर हम लोग अपना भविष्य बेहतर बनाते है और शिक्षा प्राप्त कर आप कितने ही बड़े पदों में पहुंच जाये परन्तु सभी को अपने-अपने गुरूओं का सम्मान हमेशा करते रहना चाहिए।