मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गुरुवार को जिले के दौर पर रहेंगे। वे यहां पर निवाली और सालिटांडा में दो आयोजनों में शामिल होंगे। निवाली में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां पर कार्यक्रम के दौरान महिलाएं मुख्यमंत्री को एक विशेष राखी बांधेंगी।
ग्राम बोरलाय की दिशा आजीविका समूह द्वारा यह विशेष राखी बनाई गई है। वहीं सुबह से ही निवाली में लोगों के आने का दौर शुरू हो गया। मंच के सामने हजारों लाड़ली बहनें प्रदेश के मुखिया व अपने भाई का इंतजार कर रही है। मंच पर कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही है
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दोपहर निवाली पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भागीदारी करने के बाद दोपहर 3.30 बजे ग्राम सालीटांडा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5.20 बजे मुख्यमंत्री भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।