नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर निवासी फुलचंद अवधिया के मकान में ३ जनवरी को प्रात: ९ बजे सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रत होकर मकान के जा घुसा जिससे पूरा मकान धराशायी हो चुका है साथ ही परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे एवं मकान मालिक को लाखों रूपये का नुकसान हुआ हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर निवासी फुलचंद अवधिया के मकान के सामने सीमेंट का गोदाम है जहां ३ जनवरी की सुबह ट्रक से सीमेंट आया था जिसे खाली करने के लिए ट्रक को चालक के द्वारा रिवस यानि पीछे लिया जा रहा था तभी ट्रक सीधे फुलचंद अवधिया के मकान के अंदर जा घुसा एवं मकान में निवासरत लोगों को टूटने की आवाज आने पर वे सीधे अंदर से बाहर निकल गये अगर वे मकान के अंदर ही रहते तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था परन्तु सभी बाल-बाल गये। साथ ही सीमेंट से भरा ट्रक फुलचंद अवधिया के मकान के अंदर घुसने से मकान में रखे डेकोरेशन एवं गृहस्थी का सामान सहित मकान पूरी तरह से धराशायी हो चुका है जिससे उसे लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। वही ट्रक चालक को मामूली चोटे भी आई है।
चर्चा में मकान मालिक फुलचंद अवधिया ने बताया कि मंगलवार की सुबह ९ बजे बालाघाट रोड़ मानपुर स्थित सीमेंट गोदाम में ट्रक से सीमेंट आया था जिसे खाली करने के लिए ट्रक चालक के द्वारा ट्रक को पीछे रिसव किया जा रहा था तभी ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ट्रक का बैलेंस अनियंत्रित होने से सीधे मेरे मकान के अंदर आ गया और पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है। साथ ही यह भी बताया कि परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे जैसे ही टूटने की आवाज आने पर परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गये नही तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था। श्री अवधिया ने बताया कि डेकोरेशन के सामान सहित गृहस्थी का पुरा सामान व मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे लाखों रूपये का नुकसान हुआ है और ट्रक चालक की लापरवाही के कारण उक्त हादसा हुआ है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि चालक पर कार्यवाही कर मुआवजा प्रदान किया जाये।