बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी स्थित दारु भट्टी पहुंच मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है इस रोड़ में जगह – जगह गड्ढे हो गए है इन गड्ढो को भरवेली माइंस के मलमे से भरा जा रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि यह सीमेंट रोड थी इसमें जो गड्ढे हो गए थे उसमें बैरिंग कोड करना था। रोड़ में माइंस का मलमा डालना समस्या का समाधान नहीं है। रोड में जो बड़े-बड़े पत्थर डाले गए हैं वह दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं।
लोगों ने कहा बैरिंग कोड किया जाए
वार्डवासियों ने कहा कि रोड में बैरिंग कोड करने के बजाए माइंस के पत्थर डाले जाने से और समस्या होगी। यह पत्थर थोड़े दिनों बाद बाहर निकल जाएंगे और रोड जैसी की वैसी हो जाएगी। यहां की समस्या का निराकरण करना है तो नगरपालिका प्रशासन द्वारा या तो बैरिंग कोड किया जाना चाहिए या फिर रोड का नवीनीकरण किया जाना चाहिए।
यह समस्या का समाधान नहीं है – चित्रेश एडे
वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी निवासी चित्रेश कुमार एडे ने बताया कि इस सडक़ में कई वर्षों से बहुत परेशानी थी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे सडक़ दब गई थी। गाड़ी से आने जाने में झटके लगते थे जिससे पेसेंट को बहुत तकलीफ होती थी हमें पेसेंट को अस्पताल ले जाना पड़ता है। बहुत समस्या का सामना पेसेंट को ले जाने के लिए करना पड़ता है कभी कभी छोटे बच्चे स्कूल जाते समय सडक़ पर गड्ढों के कारण गिर जाते थे वही विकलांग लोगों को साइकिल चलाने में इन गड्ढों के कारण बहुत दिक्कत होती है। यहां जो मटेरियल डाला गया है यह समस्या का समाधान नहीं है यह भी पानी के साथ बह जाएगा। नपा प्रशासन से और कलेक्टर से मांग है वार्ड नंबर 2 में पानी निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। पानी निकासी होने से रोड खराब नहीं होगी, सडक़ के साथ नाली भी बनाया जाना चाहिए।
यहां बैरिंग कोड बनाया जाए – अर्पित धुवारे
वार्डवासी अर्पित धुवारे ने बताया कि सीसी सडक़ पर बोल्डर डालना गलत है यहां पहले सीसी रोड थी यहां कोडिंग होना चाहिए था। भरवेली माइंस का चुरा डाल दिए इससे दुर्घटना को न्योता दिया जा रहा है। सडक़ पर बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए, बच्चों के गिरने की स्थिति में बहुत ज्यादा चोटिल हो सकते हैं। ऐसा लगता है यह कच्ची रोड होगी जिस पर भरण डाल दिया गया। इसे जल्द से जल्द सुधारा जाए हमारी मांग है यहां बेरिंग कोड बनाया जाए।
सडक़ का नवीनीकरण किया जाना चाहिए – सविता बिसेन
वार्ड वासी महिला श्रीमती सविता बिसेन ने बताया कि सडक़ पर गड्ढों के कारण बहुत परेशानी होती है हमारे द्वारा घर के सामने जो नाली बनाई गई थी उसको भी तोड़ डाले। यहां से बड़े-बड़े डंपर जाते हैं जिसके कारण सडक़ में गड्ढे हो गए हैं इस सडक़ का नवीनीकरण किया जाना चाहिए। यह वैकल्पिक व्यवस्था कुछ माह के लिए सही है हमारा यही कहना है रोड को अच्छी बनाया जाना चाहिए।
वार्ड पार्षद को आज तक नहीं देखे हैं – कुसुम बिसेन
वार्डवासी महिला श्रीमती कुसुम बिसेन ने बताया कि यह रोड बहुत खराब हो गई है गड्ढों में पानी भरा रहता है उन गड्ढों में माइंस से पत्थर लाकर डाले गए हैं। यह रोड बनाना बहुत आवश्यक है क्योंकि इस रोड को बने हुए कई वर्ष हो गए हैं साथ ही नाली भी बनना चाहिए। यहां से बड़े डंपर चलते हैं वह भी बंद होना चाहिए, पार्षद की बात करें तो वार्ड पार्षद को आज तक नहीं देखे हैं।
सीसी रोड पर बन रही डब्ल्यूबीएम रोड – कारो लिल्हारे
वार्ड नंबर 2 के पूर्व पार्षद कारो लिल्हारे ने बताया कि इस सीसी रोड को बने हुए 15 वर्ष से अधिक समय हो गया है इस रोड का बैरिंग कोड करने नगर पालिका प्रशासन से मांग किया गया था लेकिन बैरिंग कोड न करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पत्थर डाले जा रहे हैं। यह रोड पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है इस रोड पर ट्रैफिक भी अधिक रहता है, यह हमारा दुर्भाग्य है नगरपालिका हमेशा डब्ल्यूबीएम रोड पर सीसी रोड बनाती है लेकिन यह पहली बार हो रहा है सीसी रोड पर डब्ल्यूबीएम रोड बनाया जा रहा है। श्री लिल्हारे ने कहा कि गड्ढों में डाले जा रहे यह पत्थर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ठीक है लेकिन दो-चार दिन बाद पानी सूखने पर बोल्डर बाहर आ जाएंगे। नगरपालिका से निवेदन है इसके ऊपर 10 एमएम का चुरा डालना चाहिए। जहां पर रोड नहीं है वहां कवेलू का या माइंस का चुरा डालना चाहिए, सीसी रोड पर बैरिंग कोड बनाया जाना चाहिए इसके लिए कई बार लिखित आवेदन दिया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ और बेरिंग कोड के नाम पर थूकपालिस काम किया जा रहा है।
जनता के कहने पर ही मलमे से गड्ढों को भरवाया जा रहा – वसंत पवार
इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 निवासी बसंत पवार ने कहा कि यह कहना सही है रोड में बैरिंग कोड करना था, इसके पहले बैरिंग कोड के लिए सीएमओ साहब को लिखकर दे दिया गया है शायद उसका एस्टीमेट भी तैयार हो गया होगा। रोड जब तक नहीं बनती तब तक के लिए जनता के कहने पर ही मलमें से गड्ढों को भरवाया जा रहा है। आगे की कार्यवाही में बैरिंग कोड बनेगा लेकिन उसके लिए समय लगेगा।
टैक्स के रूप में 11 करोड़ रुपए बकाया है – सीएमओ
वही इसके संदर्भ में चर्चा करने पर नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि संपत्तिकर जलकर नहीं पटाया जाने से नगरपालिका का 11 करोड़ रुपए बकाया है इसी वजह से नगरपालिका के बहुत से काम प्रभावित हो रहे हैं। नगर की जनता संपत्तिकर जलकर जल्द पटाये ताकि जनता जैसी रोड चाहती है वैसी रोड बन सके।