सुखवंती की लाश का हुआ पोस्टमार्टम

0

भरवेली पुलिस ने सुखवंती गराड़े 55 वर्ष का शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौप दिये। 20 मई दोपहर बाद इस महिला की उस समय हत्या कर दी गई थी। जब यह महिला घास के लिए अपने खेत गई हुई थी। शाम को इस महिला की लाश टवेझरी से कोल्हवा नहर कोठी में उसके परिवार वालों ने देखे। इस महिला के सिर और गर्दन में ठोस वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या की गई और हत्या करने के बाद हत्यारे ने उसके कान से सोने की बाली और गले से सोने का मंगलसूत्र लूट लिए। पुलिस अधिकारियों के द्वारा इस सनसनी खेज मामले की जांच पड़ताल शुरू की है
जानकारी के मुताबिक ग्राम टवेझरी निवासी अंतया महाजन नगपुरे की चार बेटी है। बेटे नही है। चारों बेटियों में सुखवंती पति पेंढारी लाल गराडे ग्राम मोहगांव खारा, भूरी बाई पति टेक लाल लिल्हारे ग्राम बिश्रामपुर, कमलाबाई पति चिंतामन गराडे ग्राम आवलाझरी, और रामोता भाई पति सुखचंद मडिया गोंडीटोला भरवेली निवासी है। अंतया महाजन ने अपनी चारो बिटियों में अपने जमीन का बटवारा कर दिया है। सन 2003 से सुकवंती गराडे अपने परिवार के साथ टवेझरी में रहती थी। जिसके परिवार में पति पेंदारीलाल गराडे ,बेटा नंदकिशोर गराडे ,बहू भागवंती गराडे और उनके तीन बच्चे सीमा 19 वर्ष मनीषा 18 वर्ष और मनीष 12 वर्ष है। जो पढ़ाई करते है।

सुखवंती अपने परिवार के साथ खेती किसानी करती थी और प्रतिदिन मवेशियों के लिए घास लाने खेत जाया करती थी।जो 2,3 बजे तक खेत से घर आ जाती थी।20 मई को 11.30 बजे करीब सुकवंती घास लाने के लिए अपने खेत गई थी किंतु घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू किये ।शाम 5 बजे टवेझरी और कोल्हवा के बीच नहर कोठी में बेशरम की झाड़ी में सुकवंती की लाश देखी गई। पास में ही घास का गठ्ठा पड़ा हुआ था। सुखवंती के सिर में गरदन में चोट के निशान पाए गए और उसके शरीर में जेवरात जिनमे कान की सोने की बाली ,गले मे मंगलसूत्र नही थे। सम्भवतः हत्यारे ने जब सुखवंती बाई खेत से घास का गठ्ठा सिर में रखकर घर आ रही थी तभी हत्यारे ने सुना मौका और सुखवंती को अकेली देखकर इस वारदात को अंजाम दिया सुखवंती की ठोस वस्तु से सिर में मार कर उसकी हत्या कर दी और जेवरात लूट कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर , नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा भरवेली प्रभारी हेमंत शर्मा, एफ एस एल टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है । मोके की कार्यवाही करने के बाद सुखवंती की लाश मोके से उठवाकर जिला अस्पताल भिजवा दिये।21 मई को सुखवंती की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौप दिया गया है। सुखवंती की हत्या जेवरात लूटने की नीयत से की गई या फिर किसी आपसी रंजिश के चलते हुई ।अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। किंतु यह बात सामने आई है कि सुखवंती बाई कि गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था- मृतिका का बेटा नंदकिशोर गराडे

मृतिका के बेटे नंदकिशोर गराडे ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है। कल 11:30 बजे मेरी मम्मी घास काटने के लिए खेत गई थी। किंतु घर वापस नहीं आई तब उसे ढूंढना चालू किये शाम 5 बजे नहर की कोठी के बीचो-बीच झाड़ी में मम्मी गिरी हुई थी। घास का गठ्ठा अलग पड़ा हुआ था। मम्मी के सर और गर्दन में चोट के निशान थे और उसकी मम्मी की मौत हो चुकी थी। मम्मी के गले से मंगलसूत्र और कान की बाली गायब थी। नंदकिशोर ने यह भी बताया कि एवन प्रसाद सखा जी लिल्हारे योगी प्रसाद नंदू गोमांसे दुलीचंद के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। दुलीचंद 20 साल की सजा काटकर आया है उस पर मर्डर का आरोप था। इन लोगों ने मेरी जमीन पर मकान के सामने अपना मकान बना लिए हैं।खेत की जमीन है और इसी को लेकर के विवाद चल रहा है। भरवेली पुलिस ने घटना के बाद ही इस सनसनीखेज मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here