सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, माना शेट्टी संग शादी में आई दिक्कतों पर कही ये बात

0

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल (Paresh Rawal) बाहर हो गए थे। जिसके बाद परेश रावल और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बीच विवाद हुआ। लेकिन इसके बाद परेश रावल ने फिर से फिल्म में वापसी कर ली है। अब इन सब के बीच सुनील शेट्टी का एक इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने फिल्म हेरा फेरी 3 और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर सुनील शेट्टी ने कही ये बात

सुनील शेट्टी एक बार फिर से फिल्म फेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सुनील शेट्टी ने Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में हेरा फेरी फ्रेंचाइजी को लेकर चल रहे विवाद पर खुलकर बात की। सुनील शेट्टी ने कहा कि, ‘हेरा फेरी कोई मजाक नहीं है, ये एक सिचुएशनल कॉमेडी है।’ साथ ही साथ उन्होंने डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) और राइटर नीरज वोरा (Neeraj Vora) की इंटरव्यू में जमकर तारीफ। सुनील शेट्टी का ये बयान काफी चर्चा में है।

शादी पर सुनील शेट्टी ने किया ये खुलासा

सुनील शेट्टी इस इंटरव्यू के दौरान फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात करते दिखे। सुनील शेट्टी ने माना शेट्टी (Mana Shetty) संग शादी से जुड़ी बातें शेयर की। सुनील शेट्टी ने कहा कि ‘मेरे मम्मी-पापा ने कह दिया था कि शादी नहीं हो सकती। उनकी कम्युनिटी अलग है। लेकिन माना ने कभी ऐसा नहीं सोचा। उसने हमेशा कहा कि जब तक तुम चाहोगे, मैं तुम्हारे साथ रहूंगी।’ इसके आगे एक्टर ने कहा, ‘जब मुझे पहली फिल्म मिली, उसी वक्त हमने शादी का फैसला कर लिया। मेरी पहली रिलीज से पहले ही मैं शादीशुदा था। दुनिया ने कहा कि शादी कर लोगे तो फैन-फॉलोइंग कम हो जाएगी। बहुत लोग मना करते थे, लेकिन मैंने फिर भी शादी की।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here