जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकाड़ी बांध से जुड़े कई गांव की ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर सर्राटी जलाशय टेकाड़ी बाँध का पानी सिंचाई के लिए नहरों के माध्यम से किसानों को दिए जाने की मांग की है। जिन्होंने 22 से अधिक गांव में लगी फसल में नहर का पानी पहुंचाने के लिए नहर के आधे अधूरे पड़े निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने पूर्ण करने और डैमेज जगहों में यथाशीघ्र मरम्मत का कार्य पूर्ण कर किसानों की फसलों के लिए नहर का पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जिन्होंने ज्ञापन सौंपने के दौरान स्पष्ट कर दिया कि यदि उक्त नहर की यथा शीघ्र मरम्मत नहीं कराई जाती तो 22 से अधिक गांवो में लगी किसानों की फसल सूख जाएगी।










































