अपराधियों का डर को खत्म हो रहा है। वह सीधे-सीधे सुरक्षाबलों और जांच एजेंसियों के अमले पर ही हमला करने लगे हैं। हाल ही में नीमच के हाथीपुरा गांव में सोमवार की सुबह तस्कर के गोदाम पर सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स के दल ने छापा मारा। तस्कर ने टीम को देखते ही 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी। टीम ने भी बचाव करते हुए तस्कर को दबोच लिया।
गोदाम की तलाशी लेने पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स को 1083 किलो डोडा चूरा, 38 कारतूस, दो खाली कारतूस तथा 7.65 एमएम का एक खाली कारतूस मिला है।










































