सेंसेक्स हुआ 51,000 के पार, 15,300 के ऊपर पहुंचा निफ्टी; रियल्टी, IT और ऑटो शेयरों में हुई जमकर खरीदारी

0

वायदा बाजार के सौदों की एक्सपायरी के एक दिन पहले शेयर बाजार में तेजी का रुझान रहा। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 380 पॉइंट यानी 0.75% के उछाल के साथ 51,017 पॉइंट पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 93 पॉइंट यानी 61% की मजबूती के साथ 15,301 पॉइंट पर रहा।

सेंसेक्स 51,072 और निफ्टी 15,319 तक गया था

कारोबार के दौरान तेजी में सेंसेक्स 51,072.61 जबकि निफ्टी 15,319.90 पॉइंट के लेवल तक गया था। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.02% की मामूली कमजोरी आई, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.52% का उछाल आया। कारोबार के दौरान छोटे और मझोले शेयरों में भी बड़े पैमाने पर खरीदारी हुई।

65 दिन में सबसे ऊपरी बंद स्तर पर रहा निफ्टी

बाजार में पूरे दिन ऊपरी लेवल पर खरीदारी निकलती रही, लेकिन यह सीमित दायरे में घूमता रहा। निफ्टी कारोबार खत्म होने पर पिछले 65 दिन में सबसे ऊपरी बंद स्तर पर रहा। इसमें पिछले चार दिनों से तेजी का रुझान बन रहा है। वायदा बाजार के सौदे निफ्टी के 15,150 से 15,450 के दायरे में रहने का संकेत दे रहे हैं।

ऑल टाइम हाई के बाद 15,500 की तरफ बढ़ेगा निफ्टी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव एनालिस्ट चंदन तापड़िया के मुताबिक, अगर निफ्टी 15,250 से ऊपर बना रहता है तो 15,431 पॉइंट के ऑल टाइम हाई को पार करने की कोशिश करेगा। उसके बाद यह 15,500 पॉइंट की तरफ बढ़ता नजर आएगा। बिकवाली शुरू होने पर पहले इसको पहले 15,200 और फिर 15,100 के आस-पास सपोर्ट मिलेगा।

बजाज फिनसर्व, DLF, बजाज फाइनेंस, TVS मोटर में मजबूती

आज बजाज फिनसर्व, DLF, बजाज फाइनेंस, TVS मोटर, इंफोसिस, पिडिलाइट, जुबिलेंट फूड, माइंडट्री, विप्रो, UPL, मारुति, टेक महिंद्रा, HDFC, L&T, TCS, बर्जर पेंट, पेज इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और सिप्ला के शेयरों में मजबूती रही। जिंदल स्टील, SAIL, पावर ग्रिड, वेदांता, चोलामंडलम इनवेस्टमेंट, ICICI प्रू, कोल इंडिया और M&M फाइनेंशियल सर्विसेज में कमजोरी का रुझान रहा।

रियल्टी, मीडिया, IT और ऑटो में खरीदारी ने दिया सपोर्ट

शेयर बाजार को रियल्टी, IT, ऑटोमोबाइल और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिला। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2.84%, मीडिया 1.87%, IT 1.76%, ऑटो 0.52%, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.52%, फार्मा 0.26%, FMCG 0.10% और बैंक 0.06% मजबूत हुआ। सरकारी बैंकों का निफ्टी इंडेक्स 0.26%, जबकि एनर्जी 1.13% और मेटल 1.86% गिर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here