सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानिए क्या हैं नए रेट

0

बुधवार के दिन सोने और चांदी की कीमतों में फिर उछाल देखा गया है। मंगलवार के दिन सोनों धातुओं की कीमत में गिरवट देखी गई थी। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कमजोरी थी। हालांकि आज निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में तेजी आई है। सोना जून वायदा 164 रुपये की तेजी के साथ 49,031 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी जुलाई वायदा 464 रुपये की तेजी के साथ 72,624 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट में सोने के भावों में तेजी आई है, इस वजह से आज हाजिर बाजार में भी सोने के भाव बढ़े हैं। अमेरिका में सोना 7.99 डॉलर की तेजी के साथ 1906.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि, चांदी 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 28.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

आज से सॉवरेन गोलड बांड की दूसरी किस्त की बिक्री शुरू हो गई है। सरकार ने स्वर्ण बांड की दूसरी सीरीज में निर्गम मूल्य 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। 24 मई से 28 मई के बीच आप बांड खरीद सकते हैं। 1 जून के दिन निर्गम जारी किया जाएगा। सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह किश्तों में बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है। ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम छूट मिलेगी। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here