स्कूल में नही है खेल मैदान, छात्र-छात्राओं की दब रही खेल प्रतिभाएंप्राथ. स्कूल का कीचनशेड एवं माध्य. स्कूल के भवन का फर्श हुआ क्षतिग्रस्त, छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। ब’चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भी खास अहमियत है। शासन की मंशा भी स्कूल में पीटी एवं शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के पीछे भी विद्यार्थियों को खेलों में निपुण बनाये जाने की सोच है। मगर जमीनी हकीकत वैसी नहीं है। लालबर्रा विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित अधिकांश शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में खेल मैदान नही होने के कारण ब’चों की खेल प्रतिभाएं बस बस्तों के बोझ तले दबी रह जाती है। ऐसा ही एक मामला नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत अतरी स्थित शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल में खेल मैदान नही है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को खेलने में परेशानी होती है। साथ ही स्कूल प्रशासन को भी खेल सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि खेल मैदान छात्र-छात्राओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं स्कूल में ब’चों के पढऩे के लिए भवन तो है लेकिन खेल मैदान नही है ऐसी स्थिति में अध्ययनरत ब’चों की खेल प्रतिभाएं दब रही है। साथ ही शासकीय प्राथमिक स्कूल अतरी का कीचनशेड भी क्षतिग्रस्त हो चुका है, मध्यान्ह भोजन बनाने में परेशानी होती है एवं शासकीय माध्यमिक स्कूल भवन के कमरे के नीचे की फर्श क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जगह-जगह से सीमेन्ट की परत निकल चुकी है एवं तेज बारिश होने पर खिडक़ी से कमरों के अंदर पानी जाता है। साथ ही भवन के ऊपर लगे पानी टंकी से भी दिनभर पानी नीचे टपकते रहता है। ऐसी स्थिति में स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सबसे बड़ी परेशानी खेल मैदान की बनी हुई है क्योंकि जिस स्थान पर स्कूल का भवन बनाया गया है उस समय स्थान पर खेल मैदान नही है। साथ ही ब’चें छुट्टी होने के बाद सडक़ व पंचायत भवन के समीप खाली स्थान पर खेल-कुद करते है। लेकिन इस दौरान बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है क्योंकि स्कूल के सामने से सडक़ गुजरी है। जिससे चौपहिया, दुपहिया वाहनों से लोग आवागमन करते है, बच्चें खेलते दौरान वाहन की चपेट में आते है तो बड़ा हादसा घटित हो सकता है। ग्रामीणजन एवं ब’चों के अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदान उपलब्ध एवं क्षतिग्रस्त कीचनशेड, फर्श का मरम्मत कार्य करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

आपकों बता दे कि शासन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं संचालित कर शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही करोड़ों रूपये भी खर्च कर रही है। लेकिन कई सरकारी स्कूलों के पास खेल मैदान नही है, ऐसी स्थिति में स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की खेल प्रतिभाएं सामने नही आ पा रही है। जबकि शासन की मंशा है कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनका शारीरिक व मानसिक विकास भी होना चाहिए जिसके लिए खेल मैदान जरूरी है। वहीं लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अतरी में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल का भवन अलग-अलग बना हुआ है एवं स्कूल का संचालन भी बेहतर तरीके से किया जा रहा है किन्तु दोनों स्कूलों के पास खेल मैदान नही है। जिसके कारण पढ़ाई करने वाले बच्चे खेल-कूद नही कर पा रहे है। साथ ही स्कूल प्रशासन को खेल सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन करने में भी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं लंच की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल में ही रहते है। इस तरह से ब’चों की खेल प्रतिभाएं बस बस्तों के बोझ तले दब रही है। जबकि ग्राम अतरी सांसद श्रीमती श्रीमती भारती पारधी एवं जिला पंचायत सभापति झामसिंह नागेश्वर का गृह ग्राम है उसके बाद भी स्कूल में खेल मैदान का अभाव बना हुआ है एवं कई बार जनप्रतिनिधियों को खेल मैदान की समस्या से अवगत करवाया गया है। लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणजन, बच्चों के अभिभावक व स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खेल मैदान उपलब्ध करवने की शासन-प्रशासन से की मांग।

अतरी सरपंच श्रीमती अंजु पंचेश्वर से दूरभाष पर अतरी स्थित शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल में खेल मैदान की व्यवस्था करने, क्षतिग्रस्त हो रहे कीचनशेड का निर्माण एवं स्कूल की अन्य समस्या का समाधान किये जाने के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया किन्तु संपर्क नही हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here