स्टॉपडेम से नही रुक रहा पानी,वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर प्लेटे लगाकर रोका जाता है पानी !

0

नगरवासियो को पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो इसी मंशा से नगरपालिका प्रशासन द्वारा वैनगंगा नदी में स्टॉपडेम के माध्यम से पानी को रोकने का कार्य किया जाता है। इसके लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर प्लेटे लगाकर पानी को रोका जाता है इसके बावजूद भी वैनगंगा नदी में पानी नहीं रुक रहा है।

इसके पीछे कारण यह सामने आया है कि वहां जो नगरपालिका प्रशासन द्वारा गाले बनवाए जाते हैं वह गाले खराब हो जाने अथवा बह जाने के कारण यह समस्या आती है।

आपको बताये की कुछ वर्ष पूर्व नगर में जल संकट खड़ा हो गया था, उस समय नगरवासियों के सामने पानी की भयंकर समस्या खड़ी हो गई थी लोगों को पानी के लिए त्राहि-त्राहि होना पड़ा था। उस दौरान नगरपालिका प्रशासन को पानी की व्यवस्था कराने सभी प्रकार के उपाय करने पड़े थे।

जल संकट की स्थिति को देखते हुए निश्चित किया गया था गर्मी का समय आने के पूर्व से ही वैनगंगा नदी के पानी को रोकने के लिए उपाय शुरू कर दिया जाए, तबसे विगत 3 वर्षों से लगातार छोटे पुल के स्टापडेम में प्लेटे लगाकर पानी को रोका जाता है ताकि लोगो को पानी की दिक्कत ना हो।

मोबाइल पर चर्चा करने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि वैनगंगा नदी के छोटे पुल में गाले लगाकर पानी को रोका जाता है। गाले हल्के रिपेयर किए जाते हैं प्लेटो में मिट्टी से गाले बनाकर भरा जाता है हमारी टीम सतत निगरानी में रहती है, अगर वहां से गाले निकलते हैं तो फिर भरा जाता है यह प्रक्रिया चलती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here