सुरक्षा से जुड़े मामलों के बीच दबाव झेल रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपनी स्थिति और बेहतर करने की कोशिश कर रही है। कंपनी फिलहाल हिस्सा बिक्री की योजना पर काम कर रही है। एयरलाइंस ने कहा कि फिलहाल कई निवेशकों के साथ बातचीत जारी है और समय पर इन जानकारियों का खुलासा किया जाएगा। कंपनी फिलहाल डीजीसीए के लगाए गए प्रतिबंधों के साथ परिचालन कर रही है लेकिन इसी बीच बैलेंस शीट को भी बेहतर बना रही है। हाल ही में स्पाइसजेट ने एएआई का सारा बकाया चुका दिया है। एयरलाइन को लगातार घाटा हो रहा है। इससे निपटने के लिए एयरलाइन ने हिस्सा बिक्री के जरिए रकम जुटाने की योजना बनाई है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइंस मध्य पूर्व की एक एयरलाइंस के साथ साथ घरेलू कंपनियों के साथ भी बात कर रही है। खबरों के मुताबिक एयरलाइन एक मध्यपूर्व की एयरलाइन के साथ बात कर रही है वहीं भारत के कुछ कारोबारी समूहों के साथ भी बात चल रही है। फिलहाल एयरलाइन किसी बातचीत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है हालांकि माना है कि चर्चा चल रही है। प्रमोटर अजय सिंह के पास फिलहाल एयरलाइन में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। एयरलाइंस फिलहाल कई तरह की मुश्किलों से गुजर रही है। सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से एयरलाइन फिलहाल आधी उड़ानों का परिचालन ही कर पा रही है। वहीं तकनीकी समस्या के बाद एयरलाइन को अभी मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी करने है। एयरलाइन पिछले काफी समय से घाटा दर्ज कर रही है।