स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पहुंची बालाघाट पहले दिन किया नगर परिषद कटंगी का निरीक्षण

0

स्वच्छता की नब्ज टटोलने स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पहुंची बालाघाट जैसे कि हमारे द्वारा एक दिन पहले ही टीम को लेकर या खबर प्रकाशित की गई थी कि 30 जुलाई को स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम बालाघाट पहुंच रही है जिसके लिए नगर पालिका द्वारा पहले ही चाक-चौबंद व्यवस्था कर, स्वच्छता में अंक पाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा था उसी क्रम में जब 30 जुलाई को स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम बालाघाट पहुची और सबसे पहले स्वच्छता की नब्ज टटोलने के लिए कटंगी को चुना गया एवं 30 जुलाई को कटंगी नगर परिषद की स्वच्छता का सर्वे किया गया उसके बाद सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि 31 जुलाई को सुबह 8:00 बजे बालाघाट बस स्टैंड में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम स्वच्छता का सर्वे करेगी

आपको बता दें कि जिस प्रकार से स्वच्छता में अंक लाने के लिए नगर पालिका द्वारा 2 दिनों से शहर में स्वच्छता को लेकर काम कर रहे हैं उसी प्रकार आज भी नगर पालिका स्वास्थ्य शाखा द्वारा रविवार के दिन नगरपालिका की छुट्टी होने के बावजूद भी कर्मचारियों को लेकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं शौचालयों में साफ-सफाई को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था करते नजर आए हालांकि नगर पालिका को यह पहले से ही पता हो जाता है कि सर्वेक्षण करने पहुंची टीम कब आ रही है और उन्हें कहां रुक जाना है एवं किन-किन क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण करवाना है जिस प्रकार से 1 दिन पहले ही शहर के सभी शौचालय को नगर पालिका द्वारा चमका दिया गया था उसको देखते हुए अनुमान भी यही लग रहा था कि सबसे पहले यह टीम उन्हीं जगहों पर जाएगी जहां पर नगर पालिका के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था करवा दी गई है एवं सूत्रों से जानकारी भी यही आ रही है कि 31 जुलाई को स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम बालाघाट के बस स्टैंड स्थित शौचालय का निरीक्षण करेगी एवं 30 जुलाई को स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के द्वारा कटंगी नगर परिषद का स्वच्छता सर्वेक्षण मैं स्वच्छता को लेकर निरीक्षण किया गया है जबकि देखा जाए तो शहर में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर 12 महीने गंदगी बज बजाते रहती है बात करें इतवारी बाजार स्थित क्षेत्र की जहां पर आए दिन गंदगी नजर आती है वही मस्जिद चौक स्थित स्कूल के सामने भी आए दिन मवेशी एवं सुकर का जमावड़ा देखने को मिलता है आज भी बूढ़ी क्षेत्र स्थित सुकरो का बसेरा खत्म नहीं हुआ है किंतु इन क्षेत्रों को कभी स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम देख नहीं पाती है क्यों बैहर चौकी स्थित गड्ढे मोहल्ले की ओर यह टीम पहुंच नहीं पाती नगर पालिका से महज कुछ ही मीटर दूरी पर स्थित अवंती बाई चौक स्थित पुराने मुलना गार्डन में आज भी गंदगी बजबजा रही है वही बात करें मटन मार्केट चर्च के पास की तो वहां पर भी महीनों तक गंदागी बजाते रहती है अब देखना होगा कि शहर की इतनी स्थिति खराब होने के बावजूद भी नगरपालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम कितने अंक देती है या फिर महज औपचारिकता निभा कर ही यह टीम चले जाती है या फिर से नगरपालिका बालाघाट को भी 3 स्टार का दर्जा मिल जाता है यह सब कल पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के स्वच्छता को लेकर होने वाले निरीक्षण पर ही निर्भर करता है या फिर जिस प्रकार से स्वास्थ्य शाखा के द्वारा इन टीमो के आने-जाने एवं रुकने का जो खर्च वहन किया जाता है उसके स्वरूप नगर पालिका को 3 स्टार का दर्जा प्राप्त हो जाता है यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here