स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद से शादी की:दो हफ्ते पहले फोटो पोस्ट करके दी थी शादी करने की सलाह; अब सुनाई अपनी लव स्टोरी

0

फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की है।

स्वरा की शादी 6 जनवरी को हुई थी, लेकिन इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट उन्होंने आज सोशल मीडिया पर किया। 2 मिनट 5 सेकेंड का वीडियो पोस्ट करके उन्होंने अपनी लव स्टोरी भी सुनाई।

वीडियो के जरिए स्वरा ने अपनी लव स्टोरी सुनाई…

– फहाद और स्वरा की पहली मुलाकात 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी।

– प्रोटेस्ट के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।

– मार्च 2020 में फहाद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी पर बुलाया। तब स्वरा ने कहा था कि शूटिंग में बिजी हूं इसलिए आ नहीं पाऊंगी, लेकिन कसम है तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी।

– 2020 से लेकर 2022 तक, इन दो सालों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।

– आखिरकार 6 जनवरी को दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत कोर्ट में शादी के पेपर्स दाखिल किए और शादी कर ली।

कुछ दिन पहले मिस्ट्री बॉय के साथ शेयर किया था फोटो
स्वरा ने कुछ दिन पहले एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वो एक युवक की बाहों में सिर टिकाए बैठी थीं। इस फोटो के साथ युवक को मिस्ट्री बॉय नाम देकर लिखा था- हो सकता है ये प्यार है। उस समय ये बात क्लियर नहीं हो पाई थी कि स्वरा के साथ ये मिस्ट्री बॉय कौन है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है वो कोई और नहीं बल्कि फहाद ही थे।

फहाद को 2 फरवरी को दी थी शादी करने की सलाह
स्वरा ने 2 फरवरी को फहाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ फोटो ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘जन्मदिन मुबारक फहाद मियां! भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे। खुश रहो, आबाद रहो.. उम्र हो रही है अब शादी कर लो!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here