स्व.अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी के प्रेरणा स्रोत है-प्रदीप शरणागत

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय में प्रतिवर्ष   अनुसार इस वर्ष भी २५ दिसंबर को भाजपाइयों के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की  जयंती मनाई गई। जहां पर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद यात्री प्रतीक्षालय में कार्यरत सफ ाई कर्मी को शाल श्रीफ ल से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात समस्त भाजपाई सिविल अस्पताल वारासिवनी पहुंचे जहां पर मरीजों से मुलाकात कर उन्हें फ ल वितरण कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। चर्चा में प्रदीप शरणागत ने बताया कि बस स्टैंड में जन्मदिन मनाकर अस्पताल में फ ल वितरण किया गया है। उनके कार्यकाल की जो प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना है उसके २५ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं जिसे सरकार सुशासन दिवस मना रही है। स्व.अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी के प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर पूर्व किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री निरंजन बिसेन ,पूर्व नपाध्यक्ष आलोक खरे ,शैलेंद्र सेठी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप शरणागत, चिरौंजी पारधी ,दीप चौहान ,युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य सौरभ पटेल ,केशव बैस ,योगेश व्यास ,पप्पू हरिनखेडे ,मनीष मिश्रा ,दामाजी राहंगडाले ,आशुतोष कोहाड, जनपद सदस्य राम गौतम ,मिथिलेश बुरडे ,सरवन ठाकरे ,सचिन बिसेन ,शेख दानिश ,दीपक ऐडे ,शेखर  राहगंडाले,अजय बागरे ,प्रणय वासनिक ,अयान मेमन ,शशांक डोंगरे ,बिट्टू पारधी ,आदर्श ठाकरे ,वीरेंद्र डहारे ,निकेश अमूले एवं अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here