वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी जोडपाठ से बरबसपुर मार्ग से पुलिस में मंगलवार की सुबह रामसिंह दमाहे का शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही कर मर्ग जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कायदी निवासी 35 वर्षीय रामसिंह दमाहे सोमवार की शाम को घर से बरबसपुर जाने के लिए निकला था। जिसे मार्ग में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उक्त व्यक्ति मार्ग किनारे गिरा रहा जहां से अनेक व्यक्ति गुजरे परंतु कोई उसे पहचान नहीं पाया और रोड पर ही उसकी मौत हो गई।
जिसमें प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद रामसिंह उठ नहीं पाया और रात भर रोड पर पड़े रहने से ठंड के कारण उसकी मौत हो गई।