हंगामेदार रही जनपद पंचायत में सामान्य सभा की बैठक

0

नगर मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में ८ अगस्त को दोपहर १ बजे से सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित की गई और यह बैठक हंगामेदार रही। इस बैठक में विपक्ष (कांग्रेस) पार्टी के जनपद सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद प्रशासन पर १५ वां वित्त की ९८ लाख रूपये की राशि वितरण करने, जनपद पंचायत भवन में करवाये गये कार्य के लिए बिना प्रस्ताव लिये ग्राम पंचायत मानपुर को एजेंसी बनाकर मरम्मत कार्य करवाकर शासन की राशि का दुरूपयोग, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह में दुल्हे व दुल्हन को निम्न क्वालिटी के कपड़े देने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनपद पंचायत को घेरते हुए बिना सहमति के प्रस्ताव पारित कर विभिन्न निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए विभिन्न मुद्दों को लेकर गहमागहमी का माहौल पक्ष-विपक्ष में बना रहा और किसी भी बात पर सहमति नही बनने के कारण यह बैठक पूरी हंगामेदार रही। वहीं विपक्ष के जनपद सदस्यों ने कहा कि जो भी प्रस्ताव पारित करना है सामान्य सभा समिति की बैठक में करने एवं नियमानुसार काम करने की मांग पर आड़े रहे। इस बैठक के दौरान पक्ष के जनपद सदस्यों के द्वारा कुछ मुद्दों में टालमटोल करते हुए भी नजर आये और विपक्ष के द्वारा मुद्दों को लेकर बहस करने पर उनके द्वारा बैठक से बाहर किये जाने सीईओं से गुहार लगाते भी रहे परन्तु विपक्ष के जनपद सदस्यों के द्वारा अपनी पुरी बाते दमदारी के साथ रखी गई और वर्ष २०२३-२४ में १५ वां वित्ती की ९८ लाख रूपये की जो राशि आई है उसे सभी २५ जनपद सदस्यों को बराबर बांटने की बात कही परन्तु पक्ष के जनपद सदस्यों के द्वारा कहा गया कि सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में बहुमत के आधार पर राशि का वितरण कर लिया गया है। जिस पर विपक्ष के द्वारा आपत्ति लगाते हुए परफारमेंस की राशि सहित अन्य कार्यों में की गई अनियमितता को लेकर कोर्ट जाने की बात कही गई। वहीं विधायक प्रतिनिधि दमनसिंह रहांगडाले ने जनपद पंचायत लालबर्रा के समस्त उपयंत्रियों से कहा कि आप लोगों के द्वारा बिना मौका निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की स्वीकृति दे दी जा रही है जिसके कारण जिस स्थान पर पुल-पुलिया एवं पाईप लगना चाहिए उस स्थान पर न लगते हुए औचित्यहीन स्थानों पर पंचायत के द्वारा कार्य करवाकर शासन की राशियों का दुरूपयोग किया जा रहा है इसलिए आप लोग मौका स्थल निरीक्षण कर ही कार्यों की स्वीकृति दे, जनपद पंचायत में सरपंच-सचिवों के कहने पर न दे, कार्यों में सुधार नही आने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत की जायेगी। साथ ही आयोजित बैठक मेेंं वर्ष २०२३-२४ के १५ वां वित्त की राशि वितरण, २०२४-२५ की कार्ययोजना एवं आगामी १५ अगस्त पर्व की तैयारी सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर प्रस्ताव लिया गया है कि जनपद पंचायत कार्यालय मेेंं १५ अगस्त को प्रात: ७.३० बजे जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी के द्वारा एवं बस स्टैण्ड गांधी मंच में प्रात: ८.४५ बजे जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और सभी शासकीय संस्थाओं में १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रात: ७.३० बजे ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस सौहार्दपूर्वक बनाने के निर्देश दिये गये। वहीं बैठक मं पीएचई, बिजली, वन विभाग लामता प्रोजेक्ट, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे जिन्हे नोटिस जारी किया गया है। यह बैठक जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि दमनसिंह रहांगडाले, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ममता कुलस्ते, प्रभारी पंचायत इस्पेक्टर खिलेन्द्र सोनवंशी, लेखापाल वायआर गौतम सहित जनपद सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

आयोजित सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों की जानकारी दी गई। जिसमें महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विकासखण्ड के ८ आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन जर्जर हो चुके है जिसका निर्माण के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचई विभाग व वन विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्योंकी जानकारी दी गई। जिस पर वन समिति सभापति धनेन्द्र भलावी ने कहा कि लंबे समय से वन समिति की बैठक आयोजित नही की गई है जिसके कारण लोगों को योजनाओं की जानकारी नही मिल पाती है एवं बैठक में जिम्मेदार अधिकारी भी उपस्थित नही होते है इसलिए आगामी बैठक में सभी संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को बुलाया जाये ताकि सही जानकारी मिल सके। वहीं विपक्ष के जनपद सदस्य जाहिद खान ने कहा कि शासन से वर्ष २०२३-२४ की १५ वां वित्त की ९८ लाख रूपये की राशि जनपद में आई है और जनपद उपाध्यक्ष महोदय से हम लोगों ने कहा था कि उक्त राशि को सभी २५ जनपद सदस्यों को बांटे परन्तु उन्होने सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में बहुमत के आधार पर अपने पक्ष के जनपद सदस्यों को बांट दिये है बिना अनुमोदन के जो गलत है। जबकि आज सामान्य सभा समिति की बैठक में सभी जनपद सदस्यों की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित कर राशि का वितरण किया जाना चाहिए था। साथ ही जनपद पंचायत कार्यालय में विभिन्न कार्य करवाये गये है और उक्त कार्य की एजेंसी ग्राम पंचायत मानपुर को बनाया गया था परन्तु किस मद से कितनी राशि खर्च की गई है उसकी जानकारी तक नही दी गई है और पंचायतों में फसल का गिरदावरी के लिए जो सर्वेर रखे गये है वे भी गलत तरीके से रखे गये है। कुछ पंचायतों में पटवारी व कोटवारों के चित-परिचितों को रखा गया है उस प्रक्रिया को निरस्त कर पुन: भर्ती की जाये। साथ ही जनपद पंचायत में पुरा काम नियम विरूध्द किया जा रहा है और सही तरीके से जानकारी उपलब्ध नही करवाई जा रही है और बहुमत के आधार पर गलत प्रस्ताव लिये जा रहे है जबकि हम लोग भी जनता से चुनकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि करने के लिए जनपद सदस्य बने है परन्तु विपक्ष के पास बहुमत होने के कारण वे अपने मनमर्जी से काम करना चाह रहे है परन्तु ऐसा होने नही देगें, शासन की जो भी राशि एवं निर्माण कार्य होते है वे सभी नियमानुसार होना चाहिए और राशि भी बराबर बंटना चाहिए। देवेश विक्की गौतम ने कहा कि हमारे द्वारा रखी गई बातों पर अमल नही किया गया एवं १५ वां वित्त की राशि सभी जनपद सदस्यों में बराबर नही बांटा गया तो फिर हम अपने क्षेत्र का विकास कैसे कर पायेगें, बहुमत के आधार पर इन्होने अपनी जनपद सदस्यों के क्षेत्र के २० पंचायतों को पुरी राशि बांट दिये है बिना सहमति लिये जो गलत है। साथ ही बहुमत होने के कारण हिटलर शाही कर रहे है अगर ऐसा ही होते रहा तो कांग्रेस पार्टी के सभी ८ जनपद सदस्य सामूहिक इस्तीफा दे देगें। वहीं दीपक कावरे ने कहा कि जनपद उपाध्यक्ष महोदय कहते है कि सभी २५ जनपद सदस्यों में १५ वां वित्त की राशि बंटनी चाहिए अब वे अपने वादे से मुकर गये जो गलत है। साथ ही यह भी कहा कि आगामी समय में १५ अगस्त का पर्व आने वाला है जिसमें स्कूलों से बच्चों की प्रभात: रैली निकलेगी परन्तु लालबर्रा नगर मुख्यालय की सडक़ खराब होने से जगह-जगह बने गड्डों में पानी जमा होने से बच्चों एवं अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए सडक़ का मरम्मत कार्य १५ अगस्त से पहले करवाने की मांग की। साथ ही जनपद पंचायत के द्वारा जो भूखण्ड आबंटित किये गये है उनका अनुबंध व किसके नाम से दुकान आबंटित है और उसे कौन संचालित कर रहा है एवं कुछ लोगों के द्वारा लाखों रूपये लेकर जनपद के द्वारा आबंटित भूखण्डों को बेच दिया गया है जो नियम विरूध्द है उसकी जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं अन्य जनपद सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्या एवं मांगों से उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवगत करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here