नगर के डॉक्टर बी आर अंाबेडकर मंगल भवन में 31 अगस्त को भाजपा नगर एवं ग्रामीण मंडल के तत्वाधान में सदस्यता अभियान के तहत संगठन पर्व बूथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बालाघाट प्रभारी मंत्री एवं मंत्री मध्य प्रदेश शासन उदय प्रताप सिंह के प्रथम नगर आगमन पर किया गया। यह कार्यक्रम बालाघाट प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल, सांसद श्रीमती भारती पारधी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जनों के द्वारा बालाघाट प्रभारी मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उपस्थित जनों के द्वारा २ सितंबर से प्रारंभ हो रहे सदस्यता अभियान पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक बताया गया कि किस प्रकार से यह सदस्यता अभियान संगठन के लिए महत्वपूर्ण है। इसे किस प्रकार किया जाना है और क्या रूपरेखा तैयार की गई है । वहीं समस्त बूथ प्रभारी को बताया कि किस प्रकार इस सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य तैयार करना है । ताकि भविष्य में वह किस प्रकार से आपके और संगठन के लिए कार्य करेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री का जगह जगह हुआ स्वागत
जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह का काफि ला जिला मुख्यालय से नगर मुख्यालय के लिए निकाला । जिसमें मार्ग में पढऩे वाले ग्रामो में विभिन्न स्थान पर भाजपा के पदाधिकारी सदस्यों के द्वारा काफिले को रोककर प्रभारी मंत्री का जोरदार स्वागत जगह जगह आतिशबाजी पर किया गया। वहीं नगर में दीनदयाल चौक के पास सोसायटी शिव मंदिर के सामने भी आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। जहां पर प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह और पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के द्वारा शिव मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद ग्रहण किया गया । इसके बाद यह काफि ला मुख्य कार्यक्रम बूथ कार्यशाला के लिये रवाना हुआ।
प्रभारी मंत्री ने सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण
वारासिवनी के सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण जिले के प्रभारी मंत्री उदयप्रताप सिंह ,पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ,सांसद श्रीमती भारती पारधी ,भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे, भाजपा मंडल अध्यक्षो व वरिष्ठ नेताओं के द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया। जिसके बाद आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सीएम राइज विद्यालय शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के लिये भी चुनोती के समान है। सभी सुविधाओं के मिलने से बच्चों को अच्छे परीक्षाफ ल के लिए और शिक्षकों को आदर्श अध्ययन के लिये कार्य कर इस प्रोजेक्ट को सफ ल बनाना है। यह पूरे देश में लागू कराना है अब अगले साल से गांव गांव में सीएम राइज के छोटे प्रोजेक्ट भी शुरू करने की नीति पर कार्य चल रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ,पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल से विद्यार्थियों ने सीधा संवाद कर उनकी भावनाओं से परिचित होते हुए सवाल किये जिसका जवाब भी जनप्रतिनिधियों ने दिया। अंत में शाला परिवार की ओर से प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
हम हारे नही है विकास कराना हमारा लक्ष्य है- प्रदीप जायसवाल
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बूथ कार्यशाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की हमारे लिए दुर्भाग्य का विषय रहा कि हमें जनता ने ४६ वोट से जीत दिलाई परंतु बैलेट पेपर में हम हार गये। फिर उसके बाद लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और सबसे ज्यादा वोटो की लीड दिलाकर यहां से जिताकर जिले का सांसद बनाया। अब आप हमारे यहां पर आए हैं हमें जिला पंचायत और जिला प्रशासन के स्तर पर विकास की व्यवस्था की जानी चाहिए । हमारी सरकार भोपाल में है हमारे कार्यकर्ता को नहीं लगना चाहिए कि हमारी सरकार नही है या हमारा विधायक नहीं है। हमारे सांसद और प्रभारी मंत्री की ताकत व अनुभव का हमें जरूर लाभ मिलेगा और हर समय सहयोग मिलता रहेगा जो भी काम रुके हुए है उसे पूरा किया जाना चाहिए।
परिवार बड़ा होगा तो उतना ही ज्यादा संगठन मजबूत होगा
श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । परंतु हमारा चरैवेति का सिद्धांत निरंतर हमें चलता रहता है। हमारा सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है जिसमें हर किसी की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। क्योंकि जितने ज्यादा सदस्य होंगे उतने ज्यादा कार्यकर्ता इसी से हमारा संगठन भी मजबूत होगा। अभी आगे मंडी सोसायटी और कई अन्य प्रकार के चुनाव आने वाले हैं । जिसमें आपको ही यह सदस्यता अभियान में किए गए कार्य का लाभ मिलेगा । क्योंकि जितने ज्यादा सदस्य होंगे वैसा हमारा वोट बैंक होगा। हम सभी को इस सदस्यता अभियान में सभी स्तर पर काम करना है सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। वह तय हो चुका है हमें कोशिश यह करना है कि अपने लक्ष्य से अधिक सदस्य बनना है। ताकि हमें आगे किसी चुनाव में वर्तमान जैसी स्थिति का सामना नही करना पड़े क्योंकि जितना ज्यादा परिवार बड़ा होगा उतना ज्यादा संगठन मजबूत होगा।
देश की तस्वीर बदलने का काम बीजेपी ने किया-शिक्षा मंत्री
बालाघाट प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहे हैं जिसमें हमें मन लगाकर मेहनत करनी है। इसमें संगठन का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हो चुका है, किस प्रकार यह कार्य करना है सभी को पता है भाजपा की ताकत और समर्थ यही है कि आज वह देश और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। जिसके लिए फि र सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । और आपने देखा होगा कि देश की तस्वीर बदलने का काम बीजेपी ने किया आज पूरा देश गर्व की अनुभूति करता है। हमें भाजपा को और मजबूत करने का यह सुनहरा अवसर मिला है यह सदस्यता अभियान जिले में हर स्तर पर चलाए जाना है जिसके लिए हमें हर किसी को सदस्य बनना है। २ सितंबर से यह सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ऐसे में वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा में भी यह सदस्यता अभियान चलना है। जिसके लिए आप सभी को मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि पार्टी सशक्त रहेगी तो देश की मजबूत होगा। श्री सिंह ने कहा कि हमारा यदि विधायक है तो वह प्रदीप जायसवाल है प्रदेश में विकास की लहर चल रही है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जो भी विकास की यात्रा निकलेगी वह यहां नीचे तक जरूर आएगी। जिसका प्रयास हम सभी का होगा और क्षेत्र का विकास करने की जिम्मेदारी हम जनप्रतिनिधियों की है कि हम जरूरी स्थान तक आवश्यक विकास को लेकर जायें।