उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में निकाली जाने वाली जगन्नाथ यात्रा के तर्ज पर जिले में पहली बार गुरुवार 11 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। गुरुवार शाम 05 बजे भगवान जगन्नाथ के साथ भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा जी की रथयात्रा नगर के नए श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई। जो हनुमान चौक, से विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए काली पुतली चौक से सीधे हनुमान मंदिर पहुंची। जहां भगवान जगन्नाथ जी का पूजन, महाआरती कर भगवान को 56 भोग लगाया गया साथ ही उनकी कथा का वाचन कर भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस यात्रा के दौरान भक्तगण भगवान के रथ को अपने हाथों से खींचते नजर आए तो वहीं पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया।
रथ के दोनों ओर बंधे रस्से को हाथों से खींचकर कराया गया नगर भृमण
गुरुवार को नये राममंदिर से एक नई परपंरा की शुरुआत करते हुए भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। जहा रथ के दोनों ओर लगे रस्से को हाथ में लेकर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को नगर का भ्रमण कराकर भक्त हरे राम, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे, हरे की धुन में भक्ति लीन होकर झूमते रहे। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलराम, बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ नजर आई और चौक-चौराहों पर रथ में सवार भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना करने लोग आतुर होकर इंतजार करते भी नजर आए और बारी आने पर उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद को प्राप्त किया हैं।
इन मार्गो से गुजरी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए जगन्नाथ पुरी से भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम, बहन सुभद्रा व सुदर्शन चक्र मंगाया गया है और रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ सभी को विराजित कर नगर का भ्रमण कराया गया। यहां नये राममंदिर से शुरु हुई रथ यात्रा हनुमान चौक, सराफा चौक, सुभाष चौक, महावीर चौक, राजघाट चौक,काली पुतली चौक से होते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पर विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग, महाआरती, जगन्नाथ कथा के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। रथ यात्रा में महाराष्ट्र के गोंदिया, छिंदवाड़ा, नैनपुर, मंडला सहित बालाघाट के बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
निरंतर जारी रहेगी रथ यात्रा
अंतरर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कान बालाघाट के इंचार्ज स्वामी रत्नभूषण दास ने बताया कि देश ही नहीं पूरे विश्व से धर्म, जाति आदि को दूर करने का एकमात्र उपाय भगवान की भक्ति ही है। इसी उद्देश्य को साधकर जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे देश में निकालने का प्रयास किया जा रहा है और कड़ी में सभी संगठनाें को साथ लेकर पहली बार बालाघाट में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई है जो कि निरंतर रुप से जारी रहेगी।इस अवसर पर इस दौरान सनातन सभा संरक्षक रमेश रंगलानी, लता एलकर, अध्यक्ष महेश खजांची, महामंत्री अभय सेठिया, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, जिला पंचायत पूर्व प्रधान रेखा बिसेन, इस्कान संस्था बालाघाट के संचालक रत्नभूषणदास विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालु चावड़ा, खेमेन्द्र बाबा पारधी, संजय ऐड़े महाराष्ट्र के गोंदिया, प्रदेश के उज्जैन, छिंदवाड़ा, नैनपुर, सिवनी के ब्रम्हचारी सनातन हिन्दु धर्मावलंबी और बड़ी संख्या में नगर की धार्मिक जनता प्रमुख रूप से उपस्थित रही।










































