हल्की बारिश से गिरा अधिकतम तापमान

0

राजधानी सहित प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई है। इसमें मल्हारगढ़, श्योपुर, बड़ौदा में 30 मिलीमीटर, मनासा में 20 मिलीमीटर व अटेर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं भोपाल में 1.4 मिलीमीटर, गुना में तीन, शाजापुर में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा रतलाम और इंदौर में हल्की बूंंदाबांदी हुई।मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर व होशंगाबाद संभागों के जिलों में व रतलाम, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं चंबल संभाग के जिलों में तथा भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, नीमच व मंदसौर में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here