हवा तूफान में ट्रांसफार्मर हुआ छतिग्रस्त बड़ा हादसा टला

0

चमचमाती तेज धूप के बीच मौसम की करवट से हवा तूफान चलने लगा जिसमें नगर के वार्ड नंबर 4 बालाघाट रोड स्थित सरस्वती स्कूल गली में लगा ट्रांसफार्मर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर लटक गया। इस दौरान उक्त मार्ग से आवागमन बारिश के कारण बंद था जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना घटित नहीं हुई वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर विद्युत विभाग की टीम ने पहुंचकर विद्युत सप्लाई बंद करवा कर सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया जिसका वर्तमान में सुधार कार्य संभव नहीं है इसके लिए दूसरी लाइन से विद्युत कनेक्शन कर लोगों के घरों में विद्युत उपलब्ध कराने की व्यवस्था विद्युत विभाग के द्वारा बनाई जा रही है।

यह हैं मामला

नगर में सूर्य देवता की चमक सुबह से चारों ओर फैली हुई थी और उमस भरी गर्मी से लोग हलाकान्त थे इस दौरान अचानक दोपहर 2:30 बजे मौसम ने करवट ली और तेज आंधी तूफान चलने लगा जिसने नगर के विभिन्न स्थानों के पोस्टर बैनर सहित एंगल उड़ा लिये। जिसके बाद आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश प्रारंभ हो गई जो यह बारिश कभी आधे घंटे चली जिसके बाद सब सामान्य हो गया और सूर्यदेव पुनः बादल में चमकते नजर आये। जिसमें बालाघाट रोड वार्ड नंबर 4 स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की गली मैं सीमेंट के दो विद्युत पोल के सहारे लगा ट्रांसफार्मर के उक्त दोनों विद्युत पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट गये। जिसके कारण पूरा ट्रांसफर एक तरफ झुक गया इस दौरान विद्युत लाइनों के तनाव के कारण वह विद्युत पोल जमीन पर धराशाही नहीं हुए परंतु इसमें विद्युत लाइन के कुछ वायर टूट कर जमीन पर गिर गये। ऐसे में लोगों का सौभाग्य रहा कि वहां से आवागमन किसी के द्वारा नहीं किया गया जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई। जब आस पड़ोस के लोग घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि ट्रांसफार्मर वाला पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग को दी। जिसमें विद्युत विभाग के लाइनमैन के द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण कर व्यवस्था शीघ्र सुधार योग्य ना होने के कारण लाइन ट्रांसफर करने का कार्य प्रारंभ किया गया ताकि लोगों को वर्तमान में दूसरी लाइन से विद्युत उपलब्ध कराई जा सके और ट्रांसफार्मर का कार्य बिना किसी अवरोध के किया जा सके। उक्त कार्य वर्तमान में जारी है।

वार्डवासी संतोष त्रिवेदी ने बताया कि 1 घंटे पहले तूफान आया यहां जो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो हेवी लाइन 11000 केवी से जुड़ा हुआ है। उसके दोनों कमजोर पोल टूट गए जिससे वह तिरछा हो गया इस कारण से हम सभी वार्डवासी चाह रहे हैं कि इसकी सिफ्टिंग रोड पर हो ताकि खतरा लोगों से दूर रहे। श्री त्रिवेदी ने बताया कि संयोग से कोई भी आना जाना नहीं कर रहा था बिल्डिंग वर्क ट्रांसफार्मर के ठीक सामने चालू है। हम चाहते हैं कि इसे यहां से रोड किनारे लेकर जाएं रहवासियों के बीच ना रखें वरना कभी भी बड़ी घटना हो सकती है वर्तमान में लाइट जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

संतोष चौधरी ने बताया कि पानी आने के पहले जो आंधी तूफान आया उसमें जर्जर ट्रांसफार्मर जो सीमेंट के पोल पर लगा हुआ था वह सीमेंट के पोल टूट गये। जिससे ट्रांसफार्मर लटका हुआ है यह घटना वार्डवासी डोंगरे जी की बिल्डिंग के ठीक सामने की है यदि वह उस मकान में गिर जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यह ट्रांसफार्मर बड़ी लाइन के पोल व सर्विस लाइन के कारण लटका हुआ है और इसका कनेक्शन 11केवी से जुड़ा हुआ है। श्री चौधरी ने बताया कि 10 फीट का रोड है आसपास आबादी वाला एरिया है यहां से बच्चों की स्कूल बस और स्कूल के बच्चे आना-जाना करते हैं ऐसे में खतरा बना रहता है। इसे यहां से हटाना चाहिए जिसके लिए विद्युत विभाग को हमने पूर्व में भी आवेदन दिया था और अभी भी यही बात रखी गई है।

लाइनमैन राजकुमार गौतम ने बताया कि सूचना मिली थी कि हवा तूफान में सरस्वती स्कूल के पास का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है मौके पर आकर देखा तो दोनों पोल टूट गए हैं। वर्तमान में यह लाइन प्रारंभ करना या ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य करना असंभव है जिसके लिए दूसरी विद्युत लाइन से वार्ड वासियों को विद्युत देने का कार्य किया जा रहा है और इसका कार्य कल ही होना संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here