हाईवे मार्ग के ऊपर से बह रहा नाली का गंदा पानी

0

नगर मुख्यालय के हद्य स्थल बस स्टैण्ड से लेकर मजार के समीप स्थित नाले तक पक्की नाली का निर्माण कार्य आरईएस विभाग के द्वारा लाखों रूपयों की लागत से किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य निर्माण कंपनी के द्वारा कुछ दुरी तक किया गया है उसके बाद से निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है और नाली का निर्माण कार्य विगत दो माह से बंद है। ऐसी स्थिति में नाली का अधुरा निर्माण होने से निवासरत लोगों व दुकानों का गंदा पानी हाईवे रोड़ के ऊपर से बह रहा है। जिसके कारण निवासरत लोगों, दुकानदारों एवं राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे निवासरत लोगों व राहगीरों, स्थानीय दुकानदारों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। साथ ही अधुरे नाली का निर्माण कार्य को जल्द पुरा करवाने की मांग शासन-प्रशासन से निवासरत लोग, स्थानीय दुकानदार व राहगीरों ने शासन-प्रशासन से की है ताकि रोड़ के ऊपर से बह रहे गंदे पानी की परेशानियों से निजात मिल सके और नाली के माध्यम से पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके।

आपकों बता दे कि लालबर्रा बस स्टैण्ड से लेकर मजार नाले तक हाईवे मार्ग के किनारे से पूर्व में नाली बनी हुई थी जिससे पानी निकासी होती थी परन्तु करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हाईवे मार्ग किनारे से प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। जिसके कारण नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है एवं कुछ स्थानो से नाली चोक भी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में हाईवे रोड़ के ऊपर से दुकानों व निवासरत लोगों के घरों का गंदा पानी एवं बारिश का पानी रोड़ के ऊपर से बहता था जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होने के साथ ही गंदगी होने से विभिन्न प्रकार की बीमारी होने का डर लोगों को सता रहा था। उक्त समस्या से निजात दिलवाने के लिए बस स्टैण्ड से लेकर मजार नाले (बाबूलाल सर्राठे के काम्पलेक्स) तक आरईएस विभाग से आरसीसी नाली का निर्माण कार्य लाखों रूपयों की लागत से स्वीकृत हुआ है। जिसका निर्माण कार्य निर्माण कंपनी के द्वारा अधुरा कर काम बंद कर दिया गया है और नाली का निर्माण नही होने से वार्ड नं. १० हाईवे रोड़ के ऊपर से गंदा पानी बह रहा है। इस तरह से विभाग एवं निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण नाली का निर्माण कार्य अब तक पूरा नही हुआ है जिसके कारण पानी की निकासी नही हो पा रही है और गंदा पानी जमा होने से मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ रहा है एवं गंदी दुर्गंध आने व मच्छर के काटने से विभिन्न प्रकार की बीमारी होने का डर भी निवासरत लोगों को सता रहा है।

दूरभाष पर चर्चा में आरईएस विभाग के एसडीओं जेएल खरे ने बताया कि लालबर्रा बस स्टैण्ड से लेकर मजार नाले तक बन रहे नाली का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा बंद कर दिया गया है किस कारण से निर्माण कार्य अधुरा कर काम बंद किया गया है उसकी जानकारी लेकर जल्द कार्य प्रारंभ करवाने निर्देशित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here