१४ खरीदी केन्द्रों में १६५१ किसानों से ७७,००१ क्विं. ६० किग्रा. खरीदी गई धान

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलवाने एवं दलालों व बिचौलियों के शोषण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर गत २ दिसंबर से समर्थन मूल्य २३०० रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। इसी कड़ी में लालबर्रा जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक के अंतर्गत आने वाले ९ सेवा सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए १४ खरीदी केन्द्र बनाये गये है और सभी केन्द्रों में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो चुकी है एवं किसान भी अपनी सुविधानुसार स्लॉटबुक करवाकर खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर उपज विक्रय कर रहे है। साथ ही खरीदी गई धान का परिवहन नही होने के कारण किसानों के साथ ही समिति को धान खरीदी करने में परेशानी हो रही है एवं किसानों को भुगतान भी नही हो रहा है जिससे किसानों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। लालबर्रा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अंतर्गत बनाये गये १४ धान खरीदी केन्द्रों में शुक्रवार तक १६५१ किसानों से ७७,००१ क्विंटल ६० किग्रा. समर्थन मूल्य २३०० रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की गई है परन्तु खरीदी गई धानों का जल्द परिवहन नही हुआ तो आगामी समय में धान खरीदी केन्द्र में समिति को धान खरीदी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। समिति प्रबंधक एवं धान खरीदी प्रभारियों ने शासन-प्रशासन से जल्द परिवहन करवाने की मांग की है ताकि धान खरीदी करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

आपकों बता दे कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलवाने एवं दलालों व बिचौलियों के शोषण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष मार्केटिंग एवं सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जाती है और प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी २ दिसंबर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया था परन्तु सरकार की वादाखिलाफी एवं धान का समर्थन मूल्य ३१०० रूपये दिये जाने की मांग को लेकर गत २ दिसंबर से प्रारंभ हुए धान खरीदी कार्य का किसानों ने बहिष्कार करते हुए खरीदी केन्द्रों के सामने धरना प्रदर्शन कर सरकार से ३१०० रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करने की मांग की गई। जिसके बाद भी सरकार के द्वारा मांगे पूरी नही करने पर गत १२ दिसंबर से किसानों ने खरीदी केन्द्र में काले झंड़े लगाकर अपने आंदोलन को जारी रखते हुए उपज विक्रय कर रहे है। इस तरह से खरीदी प्रारंभ होने के एक सप्ताह बाद किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज विक्रय करने खरीदी केन्द्रों में पहुंच रहे है और समिति के द्वारा खरीदी भी की जा रही है परन्तु परिवहन नही होने के कारण किसानों का भुगतान नही हो रहा है। साथ ही उपज विक्रय करने एवं खरीदी करने में समितियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लालबर्रा जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक के अंतर्गत बनाये गये १४ धान खरीदी केन्द्र में समर्थन मूल्य में उपज विक्रय करनेे के लिए १०,४३२ किसानों ने पंजीयन करवाये है जिसमें से १६५१ किसानों ने अपनी उपज विक्रय कर चुके है, शेष किसानों से २० जनवरी तक खरीदी की जायेगी।

दूरभाष पर चर्चा में जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक लालबर्रा के पर्यवेक्षक डीके लिल्हारे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गत २ दिसंबर से समर्थन मूल्य २३०० रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कार्य प्रारंभ हो चुकी है एवं खरीदी के एक सप्ताह तक किसानों ने धान का समर्थन मूल्य ३१०० रूपये दिये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किये थे। जिसके कारण १२ दिसंबर से किसान अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्र में पहुंचना प्रारंभ किये और सभी केन्द्रों में धान खरीदी प्रारंभ हुई है और जिला सहकारी के न्द्रीय बैंक मर्यादित लालबर्रा के अंतर्गत बनाये गये १४ धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य में उपज विक्रय करने के लिए १०४३२ किसानों ने पंजीयन करवाया है जिसमें से शुक्रवार तक १६५१ किसानों से ७७,००१ क्विंटल ६० किग्रा. धान की खरीदी की गई है एवं शेष किसानों से २० जनवरी तक की जायेगी। श्री लिल्हारे ने बताया कि खरीदी गई धान का परिवहन नही हुआ है जिसके कारण खरीदी करने में परेशानी हो रही है एवं किसानों का भुगतान भी नही हो रहा है इसलिए प्रशासन से मांग है कि तीव्र गति से परिवहन करवाये ताकि समिति के साथ ही किसानों को उपज विक्रय करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here