लालबर्रा पुलिस ने १ अगस्त को विद्युत मोटर व ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनके पास से ३ नग विद्युत बोरवेल की मोटरपंप, ३ नग ट्रैक्टर की बैटरी बरामद की है जिसकी कीमत लगभग ७० हजार रूपये है। २ अगस्त को लालबर्रा पुलिस ने ५ आरोपियों को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालबर्रा अंतर्गत ग्रामों में विगत माह पूर्व विद्युत मोटर पंप व ट्रेक्टर की बैटरी चोरी होने की वारदात घटित हुई थी और विगत माह मुरझड़ निवासी तुलाराम लिल्हारे, प्रेमलाल नगपुरे, देवेन्द्र सिहोरे ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि खेत के बोर में लगी मोटरपंपअज्ञात चोरों ने चोरी कर लिये है जिनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि. की धारा ३७९ के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले को जांच में लिया था। पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार ने टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी थी जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर मुरझड़ निवासी ३५ वर्षीय केवल लिल्हारे को थाना लाकर पुछताछ की गई तो उसने बताया कि अपने साथी मुरझड़ निवासी २६ वर्षीय अरूण पंचेश्वर, २३ वर्षीय आनंद बसेने, २९ वर्षीय कोमल दशरिये, ३३ वर्षीय उमेश सिहोरे के साथ किसानों के खेतों से अलग-अलग दिनों में ३ नग विद्युत बोरवेल की मोटरपंप एवं ३ नग ट्रेक्टर की बैटरी चोरी करना बताया गया। जिसके बाद चोरी की गई ३ नग विद्युत बोरवेल की मोटरपंप व ३ नग ट्रेक्टर की बैटरी आरोपियों के पास से बरामद कर १ अगस्त को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं २ अगस्त को सभी पांचों आरोपियों को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। विद्युत बोरवेल की मोटर पंप व ट्रेक्टर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे में थाना प्रभारी अमित भावसार, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र पडवार, दुर्गाप्रसाद जिजोते, कुवर टेकाम, आरक्षक मनोज गुर्जर, दिलीप मिश्रा, राकेश कुल्हाड़े का सराहनीय योगदान रहा।
इनका कहना है।
विगत माह पूर्व मुरझड़ के तीन लोगों ने खेत के बोर में लगी विद्युत मोटर पंप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी की गई और मुखबिरों की सूचना पर मुरझड़ निवासी केवल लिल्हारे को थाना लाकर पुछताछ की गई तो उसने अपने अन्य ४ साथियों के साथ खेत के बोर में लगी ३ विद्युत मोटर पंप व ३ नग ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करना बताया जिसके बाद उनके पास से मोटर व ट्रैक्टर की बैटरी बरामद कर उन्हे गिरफ्तार किया गया एवं मोटर व बैटरी की कीमत लगभग ७० हजार रूपये आकी गई है साथ ही यह भी बताया कि २ अगस्त को पांचों आरोपियों को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।
अमित भावसार
थाना प्रभारी
लालबर्रा।