लॉकडाउन लगने के बाद पिछले 2 माह से जनता महंगाई के कारण परेशान हैं अब प्याज के एकाएक बढ़े दाम ने भी जनता को परेशान कर दिया हैं। प्याज के भाव 1 सप्ताह के भीतर ही दुगुने बढ़ गए हैं, 1 सप्ताह पहले जिस प्याज के रेट 8 से 10 रुपए थे वह प्याज 20 से 22 रुपए में थोक सब्जी मंडी में बिक रहा है।
प्याज के बढ़े दाम से आम आदमी ग्राहक ही नहीं सब्जी व्यापारी भी परेशान दिखाई दे रहे हैं। सब्जी मंडी में पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि प्याज के बढ़े दाम के कारण जनता पर और आर्थिक दबाव बढ़ेगा।
सब्जी व्यापारियों के सामने समस्या यह है कि प्याज के रेट बढ़ने से उनकी ग्राहकी कम हो गई है, छोटे सब्जी विक्रेताओं का कहना है रेट अधिक होने से ग्राहक प्याज कम ले रहे हैं।