10वीं 12वीं बोर्ड पेपर छुटने के बाद हाईवे मार्ग पर बच्चों की भीड़

0

कक्षा दसवी व बारहवी की बोर्ड परीक्षा नगर में बनाये गये ३ परीक्षा केन्द्रो में शांतिपूर्वक संपन्न हो रही है। मगर पेपर छूटने के बाद यातायात व्यव्स्था पर सवाल उठ रहे है। क्योकि नगर में बने ३ परीक्षा केन्द्र मुख्य मार्ग से जुड़े है जिसमे सबसे अहम टिहलीबाई सीएम राइज स्कूल तो बिल्कुल मुख्य मार्ग पर ही स्थित है जो सीधे वारासिवनी बालाघाट मार्ग को जोड़ता है। ऐसे में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करने के लिये पुलिस व्यवस्था होनी चाहिये ताकि परीक्षा छूटने के दौरान आवागमन में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। साथ ही किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो पाये क्योकि टिहलीबाई सीएम राइज स्कूल में वारासिवनी ब्लॉक के ही नही लालबर्रा ब्लॉक के छात्र छात्रा अध्यनरत रहे है जो कक्षा दसवी व बारहवी के परीक्षार्थी के रूप में आ रहे है। मगर पेपर छूटते ही जब यह बच्चे स्कूल से निकलते है तो उन्हे यह मार्ग पर भारी यातायात का सामना करना पड़ता है। ऐसे में चौपहिया वाहन चालक व  दुपहिया वाहन चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते है। जिससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। पुलिस को पेपर छूटने के दौरान नगर में बने ३ परीक्षा केन्द्रो के सामने मुख्य मार्ग पर पुलिस व्यवस्था बनानी चाहिये ताकि वे यातायात को नियंत्रण कर सके।

पद्मेश से चर्चा करते हुये शशांक पटले ने बताया कि हम लोगो का परीक्षा केन्द्र सीएम राइज स्कूल है। मगर जैसे ही परीक्षा छूटती है वैसे ही परीक्षार्थियों का हुजूम निकलता है। ऐसे में कई परीक्षार्थी दुपहिया व साईकिल से आते है मगर मुख्य मार्ग वारासिवनी बालाघाट पर जब हम आवागमन करते है तो एक दहशत सी बनी रहती है क्योकि मार्ग पर यातायात का इतना चलन है की लगता है की कोई वाहन हमे ठोस मारकर निकल न जाये। ऐसे में मार्ग पर यातायात को नियंत्रण करने के लिये पुलिस व्यवस्था सड़क पर होना चाहिये। ताकि हम लोग सुरक्षित रूप से आवागमन कर सके।

इसी तरह छात्रा शीतल हनवत खमरिया निवासी ने बताई की वो सीएम राइज स्कूल की छात्रा है जो प्रतिदिन खमरिया से आना जाना करती है। हमारे विद्यालय में कई स्कूल के छात्र छात्रा परीक्षा दे रहे है। ऐसे में पेपर छूटते ही परीक्षार्थियों का जत्था स्कूल से निकलता है। मगर सड़क पर किसी प्रकार की यातायात सुरक्षा नही है। पुलिस परीक्षा केन्द्र में ही रहती है लेकिन हम चाहते है की यातायात को स्थिर करने के लिये पुलिस पेपर खत्म होने के दौरान सड़क पर उतरे ताकि जो चौपहिया या दो पहिया वाहन तेज रफ्तार से निकल रहे है उन पर अंकुश लग सके।

इस मामले में जब थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि पर्याप्त मात्रा में समस्त परीक्षा केन्द्रो में बल की उपलब्धता करवाई गई है। अतिरिक्त बल की कमी है जिसके लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सड़क पर भी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here