ग्वालियर और दतिया में नकली जूते बनाने वाली तीन फैक्ट्रियाें पर छापे

0

आरपार ब्रांड के नाम पर नकली जूते बनाने वाली ग्वालियर और दतिया की तीन फैक्ट्रियाें पर दिल्ली कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में सोमवार को कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान करीब पांच करोड़ रुपये की मशीनरी मिली। इसके अलावा 467 डाई के अलावा दूसरे शहरों में खपाने के लिए कार्टून में भरकर रखे माल और पैकिंग के लिए तैयार माल भी मिला है। यह पूरा सामान पुलिस की मौजूदगी में जब्त किया गया है। महाराजपुरा इंडस्टि्रयल एरिया में एक फैक्ट्री और दतिया में दो फैक्ट्री पर कार्रवाई हुई ,जो कि एक ही परिवार की हैं।

जानकारी के अनुसार मैसर्स रामानंद इंटरप्राइजेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर का आरपार नाम से जूता कंपनी का ब्रांड है। इस ब्रांड नेम से यह कंपनी प्लास्टिक आदि के जूते बनाती है। वर्ष 2008 से कापीराइट और ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड कराने के बाद पूरे भारत में आरपार के नाम से तैयार सामान भेजा जा रहा है। बीते कुछ समय से कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि अपार, आर-आर, अ-पार, अम्पार, आर-म-पार, आओ पार आदि नामों से घटिया गुणवत्ता के प्लास्टिक जूतों का उत्पादन करके कापीराइट का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बाद मैसर्स रामानंद इंटरप्राइजेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नई दिल्ली के साकेत जिला न्यायालय में प्रकरण दायर किया। दतिया में नंदलाल साहिबानी द्वारा संचालित मैसर्स आशीर्वाद पालीमर्स, भरत साहिबानी द्वारा संचालित मैसर्स अजय प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, सोनम साहिबानी, देवेश साहिबानी, शीतलदास साहिबानी द्वारा संचालित मैसर्स हिंद प्लास्टिक, खेमचंद साहिबानी द्वारा संचालित मैसर्स देवी इंडस्ट्रीज द्वारा घटिया क्वालिटी के जूते तैयार किए जा रहे हैं। ग्वालियर के पिंटो पार्क क्षेत्र में मौजूद महाराजपुरा इंडस्टि्रयल एरिया के प्लाट नंबर बी-58 पर कैलाश साहिबानी और कमल साहिबानी मैसर्स शारदा, पालीमर्स द्वारा बिना ट्रैडमार्क रजिस्ट्रेशन के नकली ब्रांड से घटिया क्वालिटी के प्लास्टिक जूतों का उत्पादन किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here