सांप के काटने से जिला अस्पताल में भर्ती एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई ।मृतिका प्रमिला पिता मोहन टेकाम10 वर्ष ग्राम दुल्हापुर पुलिस चौकी थाना सोनगुड्डाथाना रूपझर निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने इस बच्ची का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन टेकाम दुल्हापुर निवासी अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। जिसके परिवार में पत्नी और 6 बच्चे हैं जिनमें तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं ।प्रमिला तीसरे नंबर की बेटी थी। बताया गया है कि 26 मई की रात्रि 8:00 बजे प्रमिला ने परिवार के साथ खाना खाई और घर के आंगन में बिस्तर बिछाकर सभी सो गए थे। तभी रात्रि 2:00 बजे प्रमिला ने सांप सांप कहकर चिल्लाई। आवाज सुनकर परिवार के लोग उठ गए देखें । प्रमिला के पैर की पिंडली में दांत की निशान थे वहीं पर डांडेकार सांप दिखाई दिया जिसे मार दिए। प्रमिला को परिवार के लोगों ने तुरंत सोनगुड्डा के शासकीय अस्पताल ले गये।जहां से प्रमिला को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था।26 मई को सुबह 5:00 बजे प्रमिला को जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किया था। जहां उपचार के दौरान सुबह 8:00 बजे प्रमिला की मौत हो गई ।जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले, आरक्षक विक्रम शर्मा ने प्रमिला का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना रूपझर भिजवा दी है।