नगर के अग्रणी पीएम श्री एक्सीलेंस पीजी कालेज में आगामी 11 सितंबर को विद्यार्थियों की भर्ती एनसीसी में की जानी है।रिक्त सीटों पर कैडेट्स भर्ती के लिए शुक्रवार को करीब हजार विद्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया की जानकारियो से अवगत कराया गया। जहां कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वीके गुप्ता द्वारा बीए, बीकॉम और बीएससी के प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को एनसीसी क्यों लेना चाहिए, इसका कहां-कहां फायदा मिलता है।इन सब की जानकारी से अवगत कराया गया। तो वहीं उन्होंने इस वर्ष 17 लड़की और 33 लड़कों को एनसीसी में भर्ती किए जाने की जानकारी दी। बताया गया कि विद्यार्थियों की शिक्षा, एनसीसी कार्य में रुचि के आकलन के बाद चयनित विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।जहा लिखित परीक्षा के परिणाम आने के बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।जहा मेरिट लिस्ट के बाद अच्छा परफॉर्मेंस विभिन्न सर्टिफिकेट के अतिरिक्त लाभ के साथ विद्यार्थियों की भर्ती एनसीसी में की जाएगी।
हमारे पास बच्चे अधिक हैं, लेकिन सीट कम है- झरिया
आयोजित इस कार्यशाला को लेकर की गई चर्चा के दौरान एनसीसी ऑफिसर श्री झरिया ने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को एनसीसी जॉइन करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। उसी के तहत आज मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया है। जिसमें कमांडेंट अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वीके गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जितने बच्चे प्रथम वर्ष में पास हो जाते हैं उनकी जगह नए बच्चों को भर्ती कर एनसीसी की 100 सीट पुरी की जाती है।उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय में बीए ,बीएससी और बीकॉम के विद्यार्थी बहुत अधिक है।लेकिन हमारे पास एनसीसी के लिए सीट कम है। इसीलिए बच्चों को संपूर्ण जानकारी से अवगत कराने के बाद उन्हें एनसीसी जॉइन करने के लिए तैयार किया जाता है।जिसको लेकर आज विद्यार्थियों को इसकी संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया है।