पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव साईं सेवा समिति बालाघाट के तत्वावधान में साईं चादर अर्पण शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शाम को नगर के गोंदिया रोड स्थित आजाद चौक से निकाली गई जो हनुमान चौक होते हुए मेन रोड से भ्रमण करते हुए श्री शिव साईं मंदिर पहुंची।
जहां श्री साईं नाथ को साईं चादर अर्पित की गई। उसके पश्चात यह शोभायात्रा मेन रोड से राजघाट चौक काली पुतली चौक अंबेडकर चौक होते हुए वापस आजाद चौक पहुंचकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल रहे। 12 फरवरी को विशाल महा प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा।