जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ का वार्षिक सम्मेलन रखा गया जो जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेन्द्र सोनवाने के प्रमुख उपस्थिति में हुआ। वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस कार्यकारिणी द्वारा किए गए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, साथ ही आगामी चुनाव को लेकर विचार विमर्श कर चुनाव की तारीख 12 नवंबर निर्धारित की गई।
इसकी जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के सचिव विकास श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल विगत 27 अगस्त को समाप्त हो गया है पिछले सामान्य सभा की बैठक में बारिश की वजह से इस कार्यकारिणी को 2 माह का एक्सटेंशन दिया गया था। जिला अधिवक्ता संघ के द्वि वार्षिकी चुनाव आगामी 12 नवंबर को होंगे, वही चुनाव के लिए अधिवक्ता हरीश नगपुरे को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।