‘13 हजार रुपये में ढंग का फोन नहीं आता और वनप्‍लस टैब…’

0

OnePlus Pad Lite Review in Hindi : अभी कुछ दिनों पहले ही ऑफ‍िस में डिस्‍कशन चल रहा था कि वनप्‍लस ने खुद को मिड प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट में समेट लिया है। उसका सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन नॉर्ड सीरीज में आता है और वह भी 20 हजार रुपये से ज्‍यादा का है। इसी दौरान OnePlus Pad Lite के लॉन्‍च होने की खबर आई। इसकी शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये है। जब यह टैबलेट हमारे पास रिव्‍यू के लिए पहुंचा, तो सभी का रिएक्‍शन था कि 13 हजार रुपये में ढंग का फोन नहीं आता और वनप्‍लस टैब ले आई है। हालांकि 10 से 15 हजार रुपये में मार्केट में तमाम कंपनियों के टैब उपलब्‍ध हैं, लेकिन वनप्‍लस का इस प्राइस कैटिगरी में उतरना लाजवाब है, क्‍योंकि उसने भी अब आम भारतीय ग्राहक को टार्गेट किया है। OnePlus Pad Lite में ऐसी कई खूबियां हैं, जिन्‍हें मैंने रिव्‍यू के दौरान एक्‍सपीरियंस किया। यह कितना उम्‍दा, काबिल और यूजेज के लिए बेहतर है, आइए जानते हैं।

सबसे पहले जानें डिजाइन

10 से 15 हजार रुपये में भारतीय मार्केट में आपको तमाम कंपनियों के टैबलेट मिल जाएंगे, इनमें सैमसंग भी शामिल है। ऐसे में वनप्‍लस के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि वह एक कॉन्‍सेप्‍ट के साथ अपनी डिवाइस को पेश करे। यकीनन कंपनी ऐसा करने में कामयाब रही है। कॉम्‍पैक्‍ट बॉक्‍स में आने वाला OnePlus Pad Lite पहली नजर में ही दिल छू लेने वाला डिजाइन ऑफर करता है। 9340mAh की बड़ी बैटरी से पैक होकर भी यह सिर्फ 7.39mm मोटा है। यह इतना स्‍लीक और लाइटवेट है कि मेरी ढाई साल की बेटी बड़े आराम से इसे कैरी कर रही थी। हालांकि उसके हाथ में टैब देखकर मैं घबरा रहा था, क्‍योंकि बॉक्‍स में कंपनी ने कवर नहीं दिया है। टैबलेट के साथ सिर्फ चार्जर, केबल और यूजर मैनुअल मिलता है। आपको कवर और स्‍क्रीन प्रोटेक्‍टर के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे।

11 इंच डिस्‍प्‍ले में सिर्फ 530 ग्राम वजन टैबलेट के लिहाज से ज्‍यादा नहीं कहा जाएगा और इसीलिए OnePlus Pad Lite वजन में हल्‍का है। हमें कंपनी ने एरो ब्‍लू कलर वेरिएंट भेजा, जो देखने में तो सुंदर है ही, इसका डिजाइन, लुक एंड फील, कीमत जाहिर नहीं होने देता। जिसे इस टैब के बारे में नहीं पता वह इसकी कीमत का अंदाजा नहीं लगा पाएगा डिजाइन को देखकर।

बैक साइड में वनप्‍लस की छोटी सी ब्रैंडिंग, गोलाकार मॉड्यूल में बैक कैमरा और पूरे बैक में मैट फ‍िनिश इसे एल‍िगेंट बनाते हैं। कंपनी ने बायीं तरफ टॉप में पावर बटन, ऊपर की तरफ वॉल्‍यूम रॉकर देकर आईपैड वाले स्‍टाइल को कॉपी करना चाहा है। दायीं ओर टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। OnePlus Pad Lite में 4 स्‍पीकर: दो बायीं और दो दायीं ओर हैं। इनसे निकलने वाला साउंड इतना दमदार और शानदार है कि हेडफोन लगाने की जरूरत ही नहीं महसूस हुई मुझे। जब मैंने यूट्यूब पर गाने प्‍ले किए, तो एक बारगी ऐसा लगा कि 5वॉट स्‍पीकर पर गाने प्‍ले हो रहे हैं। मेरी छोटी बेटी ने तो नाचना शुरू कर दिया था। टैबलेट कहीं से भी सस्‍ता माल टाइप नहीं लगता। इसे काफी सॉलिड बिल्‍ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here