नगर के वार्ड नंबर 14 बाघ कॉलोनी में बीते 15 साल से सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया है जिसके कारण वार्ड वासियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है वार्ड वासियों की माने तो बारिश के समय सड़क निर्माण कार्य न कराए जाने के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है।
इस कारण जहां एक और आवागमन बाधित होता है वहीं दूसरी और वार्ड वासियों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है। इस समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन को कई बार आवेदन भी दिए गए लेकिन उस पर किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई
आपको बताएं कि वार्ड नंबर 14 में करीब 600 मीटर की सड़क जर्जर हालत में है जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा अब तक कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं वहीं करीब 8:30 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य होना था लेकिन 2 साल से टीएस होने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया और ना ही इसके टेंडर लगाए गए जिसके कारण यह सड़क नहीं बन पाई।