विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सभी 18 भार वर्गों में शीर्ष पर रहने वाले पांच पहलवानों को ही 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए प्रवेश मिलेगा। वहीं इसी प्रकार 2023 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से 18 कोटा स्थान हटा दिए गए हैं और इन्हें विश्व क्वालीफायर्स में शामिल किया गया है। विश्व क्वालीफायर्स पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम अवसर है। वहीं यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने कहा कि यह बदलाव विश्व चैंपियनशिप और विश्व क्वालीफायर्स के बीच कोटा स्थानों को और पारदर्शी बनाने के लिए लाया गया है। विश्व चैंपियनशिप अगले साल 16 से 24 सितंबर के बीच रूस में होगी। विश्व चैंपियनशिप 2023 के अलावा 2024 में होने वाले महाद्वीपीय क्वालीफायर्स (एशिया, अफ्रीका, पैन-अमेरिका, यूरोपीय) और 2024 के विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स से भी पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया जा सकेगा।










































