खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुम्हली में 31 मई को उस समय सनसनी फैल गई जब 2 दिन से लापता एक महिला की लाश इसी ग्राम के एक कृषक के खेत मैं देखी गई खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। मोके पर पहुंची खैरलांजी पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मृतिका जमना बाई पति रतिराम चौरावार 60 वर्ष की लाश मौके से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दी है। इस महिला की हत्या किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पूर्ण रूप से स्पष्ट हो पाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमना बाई चोरावार ग्राम कुम्हली में अपने पति के साथ रहती थी जिसकी एक बेटी है जो बालाघाट में रहती है। यह भी बताया गया की जमना बाई खेती मजदूरी करती थी। 28 मई को सुबह 7:00 बजे जमना बाई अपने गांव के हरिराम सेलोकर के खेत में धान काटने के लिए गई थी। किन्तु जमना बाई शाम को अपने घर नहीं आई। परिवार वालों ने उसकी खोजबीन किये, खेत गांव और रिश्तेदारी में पता करने पर भी जमना बाई नहीं मिली। जिसके गुम होने की रिपोर्ट खैरलांजी पुलिस थाना में की गई थी। खैरलांजी पुलिस गुम इंसान क्रमांक 25/2024 कायम कर जमुना बाई की खोजबीन कर रही थी। वही परिवार के लोग भी जमना बाई को तलाश कर रहे थे। इस खोजबीन के दौरान 31 मई को 10:30 बजे ग्राम कुम्हली के ही नत्थूलाल मंदरेले के खेत में एक महिला का शव देखा गया ।खबर मिलते ही ग्राम कुम्हली में सनसनी फैल गई वही ग्रामीणों का मौके हुजूम लग गया। मृतिका की पहचान जमना बाई पति रतिराम चौरावार 60 वर्ष के नाम से उसके परिजनों ने की।
जिसकी रिपोर्ट अमलेश पिता वेंकटराव चोरावार 28 वर्ष ग्राम कुम्हली निवासी द्वारा खैरलांजी पुलिस थाने में की गई थी। जहां से थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी अपने स्टाफ के साथ ग्राम कुम्हली पहुचे और मौके पर जाकर तस्दीक शुरू की। जमना बाई का शव छत विक्षत हालत में था जिसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हुई । थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात जमुना बाई की शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है और आगे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है । संभावना व्यक्त की जा रही है कि जमुना बाई की हत्या की गई किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इस मामले की जांच खैरलांजी थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी द्वारा की जा रही है