नगर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं के रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 11 फरवरी को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा नगर में बनाये गये तीन परीक्षा केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय शासकीय कमला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज टिहलीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 11.15 से 1.45 बजे तक संपन्न हुई और कक्षा 9 वीं प्रवेश हेतु 2 सीट के लिए 1124 छात्र छात्राओं ने पंजीयन करवाया था जिसमे शनिवार को 740 परीक्षार्थियों ने पर्चा हल किया और 384 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमे नगर के तीन परीक्षा केन्द्रों में सुबह 11.15 बजे से 1.45 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय कमला नेहरू कन्य उमावि विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय में 1124 परीक्षार्थी में 740 उपस्थित 384 अनुपस्थित रहे। इस दौरान बनाए गए परीक्षा केंद्रों में उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न किया गया वहीं शासन के द्वारा प्राप्त गाइडलाइन का भी पालन करवाया गया। पद्मेश से दूरभाष पर चर्चा में जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्रीमती पूनम राज शर्मा ने बताया कि नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वी में सीट खाली हो जाती है उसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था जिससे कि रिक्त सीट को भरा जा सके। कक्षा 9वी में 2 सीट रिक्त थी जिसके लिए कक्षा नवमीें में प्रवेश के लिए 1124 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाया था। श्रीमती शर्मा ने बताया कि नगर के 3 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 1124 दर्ज छात्रों में 740 छात्र-छात्राओं ने पर्चा हल किया वहीं 384 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा का परिणाम दो माह बाद आयेगा।