20 मिनट में बैंक लूटकर ऐसे फरार हुए कि पुलिस की 20 टीमें ढूंढ रहीं, 15 करोड़ की लूट में खाली हाथ पुलिस

0

जबलपुर: खितौला थाना अंतर्गत सोमवार को हुई निजी बैंक में 15 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। आरोपियों की तलाश के लिए 20 से अधिक पुलिस टीम का गठन किया गया है। जबलपुर जोन के पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस टीम जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बैंक डकैती की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

हेलमेट पहन कर लूटी थी बैंक

गौरतलब है कि खितौला थानान्तर्गत स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में सुबह 8.50 बजे तीन युवक हेलमेट पहनकर पहुंचे थे। फाइनेंस बैंक में उस समय सिर्फ चार कर्मचारी ही मौजूद थे। इसके बाद दो युवकों ने पिस्टल की नोंक पर कर्मचारियों को कब्जे में लिया और लॉकर रूम में रखा लगभग 15 किलो सोना तथा 5 लाख रूपये की डकैती डालकर फरार हो गये। बैंक के अंदर पहुंचे युवक बाहर निकलने के बाद पहले से खडे दो साथियों के साथ अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गये थे। आरोपी युवकों ने 20 मिनट में वारदात को अंजाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here