20 मिनट में 15 करोड़ की बैंक लूट में पुलिस को मिले सुराग, डकैती के यूपी से जुड़े तार, संदिग्धों से पूछताछ जारी

0

जबलपुरः जिले के खितौला थाना अंतर्गत निजी बैंक में डकैती के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले है। डकैती के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं। पुलिस बदमाशों के उस ठिकाने पर दबिश दी, जहां आरोपी करीब 20 दिन तक छुपे हुए थे। पाटन निवासी एक युवक की सिफारिश पर दलाल के द्वारा आरोपी युवकों को सिहोरा में किराये पर मकान उपलब्ध करवाया गया था। पुलिस सुरागों को आपस में जोड़ रही है और कुछ संदिग्ध युवक से पूछताछ जारी है।

दरअसल, खितौला थानान्तर्गत स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक की शाखा में सोमवार को लूट की वारदात हुई थी। हेलमेट पहनकर तीन युवक बैंक के अंदर घुसे थे। इसके बाद पिस्टल की नोक पर लॉकर में रखा लगभग 15 किलो सोना तथा 5 लाख रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवकों के दो साथी बाइक लेकर खड़े हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बाइक में बैठकर फरार हो गए थे।

पुलिस की 20 टीमें कर रही तलाश

सीसीटीवी कैमरा फुटेज के अनुसार आरोपी ने हाईवे छोड़कर मझौली रोड पर गये थे। फिर उन्होंने इंद्राना में कपड़े बदले थे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपियों की तस्वीर जारी की थी। आरोपियों की तलाश के लिए 20 से अधिक पुलिस टीम गठित की गयी है।

संदिग्धों से पूछताछ जारी

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ जारी है। एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में मिले सुराग को आपस में जोड़ा जा रहा है। इंद्राना के बाद आरोपियों की कोई लोकेशन पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले है और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हाइडिंग लोकेशन पर मिले अहम सुराग

विभागीय सूत्रों के अनुसार पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने रेकी करने सिहोरा में दलाल के माध्यम से इंद्राना ग्राम पंचायत में किराये का मकान लिया था। पाटन निवासी रईस नामक युवक के कहने पर दलाल ने आरोपियों को किराये से मकान दिलवाया है। यहां से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। इसमें पानी की बोतलें, सिगरेट और बिना नंबर की बाइक जब्त हुई है। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के बताये जा रहे हैं।

पुलिस संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का कहना है कि इस एंगल पर भी जांच जारी है। जांच कर रही पुलिस टीमों को शक है कि इस लूट में और भी लोग शामिल हैं। संभावना है कि घटना के पीछे एक बड़ा क्रिमिनल गैंग हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here